बेटे के लेनदेन के विवाद में हुई थी सब्जी कारोबारी की हत्या, समस्तीपुर पुलिस ने किया खुलासा, घटना में शामिल एक बदमाश गिरफ्तार

मिथिला पब्लिक न्यूज, कमलेश झा ।

समस्तीपुर पुलिस ने मुसरीघरारी के फतेहपुर में हुए सब्जी करोबारी हत्याकांड का खुलासा कर लिया है। घटना के मात्र 24 घंटे के अंदर पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी पहचान सरायरंजन थाना क्षेत्र के जितवारपुर कुम्हिरा निवासी रविंद्र कुमार के पुत्र संदीप कुमार के रूप में की गई है। गिरफ्तार बदमाश ने पुलिसिया पूछताछ के दौरान अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए घटना के कारणों का खुलासा किया है। बताया जाता है कि सब्जी कारोबारी की हत्या के पीछे उसके बेटे से रुपये के लेनदेन का विवाद था। रविवार को एएसपी संजय कुमार पांडेय ने प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी दी।

उन्होंने घटना को लेकर बताया कि 11 अक्टूबर की सुबह करीब 07.15 बजे मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के फतेहपुर के पास बदमाशों ने सरायरंजन के जितवारपुर कुम्हिरा निवासी अरविंद कुमार चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। अरविंद किसान थे और सब्जी का कारोबार करते थे। घटना के समय भी वे अपनी बाइक पर सब्जी लोड कर उसे बेचने के लिए मोतीपुर बाजार जा रहे थे। इसी दौरान मोटर साईकिल पर सवार दो अपराधियों ने उसे गोली मार दिया था। हालांकि घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से जख्मी को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया था, लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी।

एएसपी ने बताया कि घटना के बाद तत्काल चलंत विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम घटनास्थल पर पहुंच खुन को संग्रहित किया। अनुसंधान के क्रम में CCTV फुटेज एवं लोगों से मिली जानकारी के अनुसार पता चला कि बदमाश मृतक के गाँव के तरफ से पीछा करते आ रहे थे और घटना का अंजाम देकर मोतीपुर बाजार की ओर भाग खड़े हुए। घटना के तत्काल बाद पुलिस अधीक्षक ने एएसपी संजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में SIT का गठन किया। जिसमें तकनीकी शाखा प्रभारी पुनि अजीत कुमार, मुसरीघरारी थानाध्यक्ष पुअनि फैजूल अंसारी, ताजपुर थानाध्यक्ष पुअनि शनि कुमार मौसम एवं पुअनि अमित कुमार, शैलेन्द्र कुमार आदि को शामिल किया गया। टीम ने तकनीकी व मानवीय आसूचना के आधार पर अपराधी संदीप कुमार को गिरफ्‌तार किया। जो अपने साथी चकमेहसी के सोमनाहा निवासी जितेन्द्र कुमार उर्फ छोटू के साथ घटना को अंजाम दिया था।

उसने पुछताछ के क्रम में बताया कि मृतक के पुत्र सत्यम कुमार से पैसा के लेनदेन को लेकर विवाद था। इस विवाद की जानकारी जब मृतक को हुई तो उसने संदीप से पुछताछ की। साथ ही उसको डाट फटकार भी लगायी थी। मृतक ने उसपर  केस करने की धमकी भी दी थी। इसी से गुस्से में आकर  संदीप ने अपने मित्र जितेन्द्र कुमार उर्फ छोटू के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। पकड़े गए बदमाश ने अपना अपराध भी स्वीकार किया है। एएसपी ने कहा कि उसके संबंध में तकनीकी साक्ष्य भी संकलित किया गया है। फरार चल रहे अपराधी जितेन्द्र कुमार उर्फ छोटू की गिरफ्‌तारी एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल व हथियार की बरामदगी के लिए छापामारी की जा रही है।

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!