आर्म्स एक्ट के कई मामलों में फरार चल रहे बदमाश को कर्पूरीग्राम पुलिस ने हथियार के साथ दबोचा

मिथिला पब्लिक न्यूज, कमलेश झा ।

समस्तीपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कर्पूरी ग्राम थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट के कई मामलों में फरार चल रहे एक बदमाश को हथियार के साथ दबोचा है। पकड़े गए बदमाश की पहचान आधारपुर गांव के रामजी सिंह के पुत्र राजकुमार उर्फ राजू के रूप में की गई है। जिसके पास से एक लोडेड पिस्टल भी बरामद की गई है। बताया जाता है कि वह किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया। रविवार को एएसपी संजय कुमार पांडेय ने प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी दी।

एएसपी ने बताया कि शनिवार को कर्पूरीग्राम थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि कर्पूरीग्राम थाना कांड संख्या 104/24 का वांछित अभियुक्त राजकुमार उर्फ राजू आधारपुर स्कूल के पीछे गाछी में बैठा हुआ है, और बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है। कर्पूरीग्राम थानाध्यक्ष ने इसकी जानकारी वरीय पदाधिकारी को दी। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने कर्पूरीग्राम थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में तत्काल एक टीम का गठन किया। विशेष टीम पुअनि विनय कुमार के नेतृत्व में आधारपुर स्कूल के पीछे स्थित गाछी का घेराबंदी करते हुए राजकुमार को गिरफ्तार किया। पकड़े गए बदमाश के पास से एक पिस्टल व एक गोली बरामद की गई।

एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त का लंबा अपराधिक इतिहास है। जिसमें वह कर्पूरीग्राम थाना कांड सं0-53/23, कर्पूरीग्राम थाना कांड सं0-109/24, कर्पूरीग्राम थाना कांड सं0-111/24, वैनी थाना कांड स0-35/24 एवं 40/24 में फरार चल रहा था। इसके विरुद्ध सीमावर्ती जिलों में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिन्हें पुलिस खंगाल रही है।

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!