


मिथिला पब्लिक न्यूज, कमलेश झा ।
समस्तीपुर के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव से सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। जहां एक घर में पंखे से लटका हुआ युवक का शव मिला है। संदिग्ध हालात में युवक के शव मिलने की सूचना से सनसनी फैल गयी है। मृत युवक की पहचान शाहपुर गांव के ही वार्ड 11 निवासी पिंटू झा के 18 वर्षिय पुत्र शिवम कुमार के रूप में की गयी है। जिस पड़ोसी के घर से शव बरामद की गई है, वह घर वार्ड संख्या 12 निवासी अखिलेश इस्सर का बताया जाता है।

मृत युवक के परिजन हत्या कर शव को पंखे से लटका देने की आशंका व्यक्त कर रहे हैं। वहीं गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म है। लोग इस मामले को प्रेम प्रसंग से भी जोड़कर देख रहे हैं। वैसे स्थानीय पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है। जिला मुख्यालय से पहुंची चलंत एफएसएल यूनिट की टीम ने भी घटनास्थल की बारीकी से छानबीन की है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

मृतक के परिजनों का कहना है कि शिवम मंगलवार की रात खाना खाने के बाद घर से कुछ दूर स्थित अपने डेरा पर सोने के लिए गया था। अहले सुबह पुलिस ने सूचना दी कि उनके बेटे का शव घर से कुछ दूर स्थित अखिलेश इस्सर के घर से बरामद किया गया है। परिजनों को आशंका है कि शिवम की साजिश के तहत हत्या कर उसके शव को से लटका दिया गया।

उधर, विभूतिपुर थानाध्यक्ष आनंद कश्यप का बताना है कि अखिलेश इस्सर नामक व्यक्ति के घर से एक युवक का शव बरामद किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना से जुड़े सभी पहलुओं पर बारीकी से छानबीन की जा रही है। मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा। वैसे मृतक के परिजन के लिखित शिकायत पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू की जा रही है।














