


मिथिला पब्लिक न्यूज, कमलेश झा ।
समस्तीपुर के गुदरी बाजार में शुक्रवार की दोपहर बदमाशों ने सरेआम फायरिंग की है। जिसमें किराना व्यवसायी के एक कर्मी को गोली लग गई है। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है। जख्मी युवक की पहचान उजियारपुर के अमरेश कुमार के रूप में की गई है।

बताया जाता है कि किराना व्यवसायी राजकुमार गुप्ता के घर पर तीन की संख्या में अपराधी पहुंचे थे। जहां व्यवसायी के साथ किसी बात को लेकर उनका विवाद हो गया। घर के निचले तल्ले पर उसका किराना दुकान भी है। जहां कार्य कर रहा कर्मी अमरेश कुमार जब घर के अंदर हो रहे हो-हल्ला सुनकर सीढ़ी की ओर बढ़ा तो देखा कि कुछ युवक फायरिंग करते हुए तेजी से नीचे उतर रहे थे। इसी बीच एक गोली उसे लग गई।

कंधे पर गोली लगने के बाद वह गिरकर साइड हो गया। इसके बाद सभी अपराधी फायरिंग करते हुए गोला रोड के रास्ते आराम से भाग निकले। बताया जाता है कि भाग रहे अपराधियों ने लड्डू लाल स्वीट्स के समीप बीच सड़क पर भी फायरिंग की है, लेकिन संयोगवश किसी को गोली नहीं लगी। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि उक्त मिठाई दुकान के समीप एक अपराधी की पिस्टल गिर गई थी, जिससे गोली फायर हो गई थी। इसके बाद अपराधी पिस्टल उठाकर भाग खड़े हुए।

एएसपी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है। अभी तक जो बातें छनकर सामने आई है उससे प्रतीत होता है कि बदमाशों की मंशा लूटपाट की नहीं थी। भागने के क्रम में गोली चलाये जाने से व्यवसायी का एक कर्मी जख्मी हो गया है। जख्मी की स्थिति सामान्य है। गृह स्वामी द्वारा किसी प्रकार का लूट-पाट की बात भी नहीं बतायी गयी है।

घटनस्थल (राजकुमार गुप्ता के घर) पर FSL टीम द्वारा पहुँचकर फायर गोली का खोखा बरामद किया गया है। अन्य साक्ष्य संग्रह किया जा रहा है। राजकुमार गुप्ता के घर एवं लड्डुलाल स्वीट्स के आसपास में लगे CCTV कैमरा की जांच की गई। जिसमें दोनों जगह समान अपराधकर्मी देखे गए हैं। पुलिस टीम ने CCTV फुटेज के आधार पर तीनों बदमाशों को चिन्हित किया है। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।













