


मिथिला पब्लिक न्यूज, कमलेश झा ।
समस्तीपुर के पूसा थाना क्षेत्र के मोरसंड में 10वीं कक्षा की एक छात्रा को एक युवक ने चाकू मारकर जख्मी कर दिया है। जख्मी छात्रा की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घटना को उसके ही एक सहपाठी ने अंजाम दिया है। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

घटना सोमवार की शाम करीब चार बजे की बतायी जा रही है। कहा जा रहा है कि मोरसंड स्थित दृष्टि साईंस कोचिंग में छात्रा पढ़ती है। उसी के कोचिंग में आरोपी भी पढ़ता है। जहां छात्र ने छात्रा पर चाकू से वार कर दिया। छात्रा को लहूलुहान स्थिति में देख स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना देते हुए इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

उधर, घटना की सूचना पर पहुंची पूसा थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँचकर लोगों से घटना की जानकारी ली। इसके बाद पुलिस ने आरोपी छात्र को हिरासत में ले लिया। एएसपी संजय कुमार पांडेय ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि जख्मी छात्रा को समस्तीपुर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी स्थिति सामान्य है। आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से एक कत्ता बरामद किया गया है एवं चाकू बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। सभी तथ्यों पर गहराई से जांच किया जा रहा है। छात्रा एवं छात्रा के परिजन से आवेदन प्राप्त कर अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।














