


मिथिला पब्लिक न्यूज, कमलेश झा ।
समस्तीपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां हलई एवं मोहनपुर थाना क्षेत्रों में बदमाशों ने जोरपुरा स्कूल के एक शिक्षक सहित दो लोगों को गोली मार दी है। इस घटना में शिक्षक की मौत हो गई है। पहली घटना मंगलवार की शाम हलई थाना क्षेत्र के इंद्रवारा केवल स्थान के पास घटी है। जबकि दूसरी घटना मोहनपुर थाना क्षेत्र के पत्थर घाट भोला मार्केट बाजार में घटी है। मृत शिक्षक की पहचान मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के टारा मोहिउद्दीननगर निवासी आनंद दास के पुत्र चितरंजन कुमार दास के रूप में की गई है। घटना की सूचना पर पहुंचे पटोरी डीएसपी के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस तहकीकात में जुट गई है।

बताया जाता है कि मंगलवार की शाम करीब पांच बजे स्कूल से छुट्टी होने पर शिक्षक अपनी बाइक से घर जा रहे थे। इसी बीच इन्द्रवारा केवल स्थान पुल के पास एक मोटरसाईकिल पर सवार 3 अज्ञात अपराधियों ने उन्हें रोक लिया। बदमाशों का शिक्षक के साथ किसी बात को लेकर पहले झड़प हुई। उसके बाद उन्हें गोली मारकर सभी बदमाश भाग खड़े हुए। बताया जाता है कि घटनास्थल के आसपास खड़े कुछ लोगों ने बदमाशों की इस करतूत को अपनी आंखों से देखा भी है। प्रत्यक्षदर्शियों से पुलिस ने पूछताछ भी की है।

घटना की पुष्टि करते हुए पटोरी डीएसपी ने बताया कि बदमाशों ने एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी है। मृतक की पहचान चितरंजन कुमार दास के रूप में की गई है। हलई थानाध्यक्ष द्वारा तत्क्षण घटना स्थल पर पहुँचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेजा गया है। उक्त घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है।

उधर, दूसरी घटना मोहनपुर के पत्थर घाट भोला मार्केट में घटी है। जहां बदमाशों ने पत्थर घाट निवासी दामोदर राय के पुत्र परम राय को गोली मारकर घायल कर दिया है। उसे घटना के बाद परिजनों ने इलाज के लिए हाजीपुर के किसी निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस दोनों ही मामलों में छानबीन कर रही है, लेकिन अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है।














