

मिथिला पब्लिक न्यूज, समस्तीपुर ।
शहर के मथुरापुरघाट स्थित जेपी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में गुरुवार को पंडित जवाहर लाल नेहरू जी का जन्मदिवस (बाल दिवस) एवं जिला स्थापना दिवस धूम-धाम से मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सचिव महेश कुमार ने पंडित जवाहर लाल नेहरू के बच्चों के प्रति प्रेम एवं उनके विचारों की दूरदर्शिता पर प्रकाश डाला। विभागाध्यक्ष कुमारी अंजला ने आज के बच्चे कल का भारत बनाएंगे नारे पर अपनी बात बताते हुए बच्चों को प्रेरित किया। प्राध्यापक डॉ एस एस राय ने नेहरू जी के बच्चों के प्रति प्रेम भावनाओं का कद्र तथा बाल दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला।

प्राध्यापक कृष्ण मोहन यादव ने कहा कि बाल दिवस बचपन की मासूमियत और खुशी का जश्न मनाने का एक तरीका भी है। उन्होंने जिला स्थापना दिवस से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की। इस अवसर पर महाविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विभिन्न प्रकार के खेलों का भी आयोजन प्राध्यापिका ऋचा और किरण कुमारी की देखरेख में किया गया। जिसमें कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता, गीत संगीत जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन शामिल था। इस अवसर पर डॉ एसपी यादव, डॉ नमिता कुमारी, रजनीकांत, डॉ सौरभ राज, गौरव कुमार, प्रेम चंद यादव, संगीता राय, प्रशिक्षु धर्मेंद्र कुमार, शुभम, नैंसी, सत्यम कुमारी, रिया, शबनम कुमारी, हृतिक कुमार, ऋतुराज कुमारी, गिरिजा आदि ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
















