खानपुर में भारी वाहन से कुचलकर एक युवक की दर्दनाक मौत, दूसरा गम्भीर


मिथिला पब्लिक न्यूज, कमलेश झा ।
समस्तीपुर के खानपुर से सड़क दुर्घटना की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां रामनगर VD राइस मिल के समीप अज्ञात भारी वाहन से कुचलकर बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। बाइक पर सवार मृत युवक का दूसरा साथी भी गम्भीर रूप से जख्मी हो गया है। जिसे इलाज के लिए समस्तीपुर भेजा गया है।


घटना रविवार की अहले सुबह हुई है। मृत युवक की पहचान शिवाजीनगर थाना क्षेत्र के दसौत गांव निवासी पप्पू झा के 20 वर्षीय पुत्र विकास झा के रूप में की गई है। जबकि जख्मी युवक उसी गांव के मनोज कुमार राय का पुत्र गुलशन कुमार उर्फ ऋतुराज बताया जाता है। घटना के बाद वाहन चालक घटनास्थल से गाड़ी लेकर फरार हो गया था। सूचना पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने खानपुर पुलिस को घटना की जानकारी दी।


बताया जाता है कि घटना रविवार की सुबह VD राइस मिल से कुछ आगे रामनगर तीन पुलिया के पास हुई। बाइक सवार दोनों युवक शिवाजीनगर से समस्तीपुर की ओर जा रहे थे। सड़क पर घना कोहरा छाया हुआ था। सामने से आ रही भारी वाहन से बीच सड़क पर बाइक की आमने सामने टक्कर हो गई। बताया जाता है कि इस घटना में विकास के शरीर भारी वाहन के नीचे आ गया, जिसे वह रौंदते हुए निकल गयी।


इस घटना में युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बीच सड़क पर शव के पड़े रहने के कारण काफी देर तक सड़क पर आवागमन बाधित रहा। बाद में पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजा। इसके बाद आवागमन शुरू की गई।

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!