समस्तीपुर के अनिल ज्वेलर्स में भीषण डकैती, करोड़ों की ज्वेलरी लूट ले गए अपराधी


मिथिला पब्लिक न्यूज़, कमलेश झा ।
समस्तीपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां शनिवार की शाम समस्तीपुर शहर के बीचोंबीच स्थित अनिल ज्वेलर्स में भीषण डकैती हुई है। बताया जाता है कि बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप से करोड़ से अधिक मूल्य की ज्वेलरी और नगदी लूट ली है। आधा दर्जन से अधिक की संख्या में पहुंचे लूटेरों ने सभी कर्मचारियों को बंधक बना कर डकैती की घटना को अंजाम दिया है।

बदमाशों ने समस्तीपुर की पुलिसिया व्यवस्था को धत्ता बताते हुए एक बार फिर सरेशाम डाका डाला है। बाईक से पहुंचे बदमाश बड़े-बड़े झोलों में भरकर ज्वेलरी ले गए हैं। हीरा ज्वेलर्स एवं रिलायंस ज्वेलर्स डकैती कांड के बाद समस्तीपुर की यह सबसे बड़ी डकैती बतायी जा रही है। इस घटना ने समस्तीपुर की पुलिसिया व्यवस्था के मुंह पर एक बार फिर से कालिख पोत दी है।

घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने :
वैसे घटना के बाद एएसपी संजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में पुलिस डीआईयू की टीम घटना की छानबीन में जुट गई है। पुलिस को घटना का सीसीटीवी फुटेज भी मिल गया है। जिसकी मदद से लूटेरों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों का चेहरा साफ साफ दिख रहा है। पुलिस शहर की नाकेबंदी करके जांच शुरू कर दी है।

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!