


मिथिला पब्लिक न्यूज़, कमलेश झा ।
समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना स्थित मोरवा आनंदपुर गांव में हुई मो.अमन हत्याकांड में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं। सूत्रों का कहना है कि इस हत्याकांड को ‘अमन’ के जानपहचान वाले पुराने दोस्तों ने ही अंजाम दिया है। हालांकि इसके पीछे के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है। लोग घटना के कारणों को लेकर अलग अलग कयास लगा रहे हैं। कुछ लोगों की मानें तो अमन का दामन भी कोई पाक-साफ नहीं था। आपराधिक छवि के युवकों के साथ उसका उठना-बैठना था। हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है यह पुलिसिया अनुसंधान खत्म होने के बाद जल्द ही क्लियर हो जायेगा, लेकिन घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है। जांच में जुटी पुलिस भी जल्द ही घटना से पर्दा उठाने का दावा कर रही है।

यहां बता दें कि बुधवार की शाम मोरवा आनंदपुर निवासी सुरेंद्र यादव के घर आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान मो. अमन उर्फ डेविड की हत्या कर दी गई थी। घटना को उस समय अंजाम दिया गया था जब सुखदेव यादव के घर से बारात निकलने की तैयारी चल रही थी। मुफस्सिल थाना के चकनूर निवासी मो. महताबउद्दीन का पुत्र मो. अमन उर्फ डेविड भी बारात में शामिल होने को गया हुआ था।

जहां बारात निकलने से पूर्व कुछ लोग खा-पी रहे थे।इसी बीच बदमाशों ने अमन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गोली चलते देख वहां अफरा-तफरी मच गया। लोग जबतक कुछ समझ पाते तबतक सभी बदमाश भाग चुके थे। अमन को तीन-तीन गोलियां लगी हुई थी। उसे तत्काल उठा कर सदर अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इससे पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना को लेकर एसपी अशोक मिश्रा बताते हैं कि घटना की प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। घटना की सूचना मिलने के बाद से ही एएसपी सह सदर डीएसपी संजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम गंभीरता से छानबीन में जुट गई है। अपराधकर्मियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की कारवाई की जा रही है। घटनास्थल पर से गोली के तीन खोखा एवं एक अग्र भाग बरामद किया गया है। मृतक के शरीर पर एक से अधिक गोली लगी थी। पोस्टमार्टम के दौरान चिकित्सक ने मृतक के शरीर से गोली निकाला है। जिसे विधि विज्ञान प्रयोगशाला जांच के लिए भेजा जा रहा है। चलंत विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम को तकनीकी साक्ष्य संग्रह करने का आदेश दिया गया है। काण्ड में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।














