

मिथिला पब्लिक न्यूज, समस्तीपुर ।
होली मिशन हाई स्कूल के दलसिंहसराय शाखा में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक धर्मांश रंजन ‘अंकुर’ ने मुख्य अतिथि प्रमोद कुमार के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। प्रदर्शनी में बच्चों के द्वारा एक से बढ़कर एक वैज्ञानिक तरीकों पर आधारित मॉडल प्रस्तुत किये गए। प्रदर्शनी में कक्षा नवम् के छात्र विवेक का स्मार्ट सीटी मॉडल विशेष आकर्षण का केन्द्र रहा। इसमें अभिभावकों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

अतिथियों ने बच्चों के प्रदर्शनी और प्रयास को अभूतपूर्व बताया। इस विज्ञान प्रदर्शनी को सफल बनाने में विद्यालय प्रबंधन समूह के साथ साथ शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा। खासकर शिक्षक चंदन कुमार, मनीष कुमार, गणेश कुमार, नजम रिजवी एवं आलोक कुमार की भूमिका सराहनीय रही। आदर्श, सलोनी, शाम्भवी, वर्षा, आयशी, साक्षी, प्रियांशु रंजन, साकिब, अंकित, कासिफ अंसारी, पीयूष, अयमान आदिब, अस्मित राज, अनंत, नैतिक, सुधांशु, राहुल, सोहम, अर्नव, सुमित, अजित अकरम, अनन्या कश्यप, कनिष्का, आयुषी, समृद्धि, जाह्नवी आदि के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर पुरस्कृत करने की अनुशंसा की गई।

















