समस्तीपुर में दो पट्टीदारों के बीच भयंकर मारपीट, गोलीबारी, दो व्यक्ति की मौत, कई घायल

मिथिला पब्लिक न्यूज़, कमलेश झा ।

समस्तीपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के हेमनपुर गांव में दो पट्टीदारों के बीच भयंकर मारपीट व गोलीबारी हुई है। इस घटना में दो व्यक्तियों की मौत हो गई है, और कई लोग घायल भी हैं, जिसमें एक कि हालत चिंताजनक बतायी जा रही है। उसे गोली लगी हुई है।

मृतकों में दोनों पक्ष के एक-एक लोग बताए जा रहे हैं। जिनकी पहचान नवीन सिंह एवं गौरव सिंह के रूप में की गई है। घटना की जानकारी देते हुए समस्तीपुर एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि पुरानी आपसी रंजिश के कारण घटना हुई है। पुलिस घटनास्थल पर कैम्प कर रही है। स्थिति पूरी तरह से कंट्रोल में है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एफएसएल की टीम घटनास्थल से साक्ष्य एवं उससे जुड़े ब्लड सेम्पल इकट्ठा की है। घटनास्थल से मिले लाठी डंडे, रॉड व अन्य सामानों को जांच के लिए भेजा जा रहा है। ग्रामीणों से शांति बनाये रखने व पुलिस को जांच में सहयोग की अपील की गई है। दोनों पक्षों के लिखित शिकायत पर केस दर्ज की जा रही है।

घटना शनिवार की देर रात करीब 11 बजे की बतायी जा रही है। जहां पुरानी विवाद को लेकर नवीन सिंह एवं गौरव सिंह के परिवार के बीच कहासुनी शुरू हुई थी। बात बढ़ते बढ़ते मारपीट पर आ पहुंची। लोहे के रॉड लाठी डंडे से लोगों ने एक दुसरे पर हमला कर दिया। इसी बीच एक पक्ष के तरफ़ से गोलीबारी शुरू हो गई। जिसमें गौरव और उसके भाई सौरभ कुमार सिंह को गोली लग गई। इसके बाद सौरभ पक्ष के लोगों ने नवीन सिंह की पीट पीटकर हत्या कर दी। बाद में घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गौरव सिंह और सौरभ सिंह को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान गौरव की मौत हो गई है।

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!