

मिथिला पब्लिक न्यूज, समस्तीपुर ।
प्रोपर्टी डीलर पर हुए कातिलाना हमले में मारे गए गरीब दिव्यांग ई रिक्शा चालक के आश्रितों की देखभाल के लिए लोग सामने आने लगे हैं। इस ओर पहला कदम
जिले के चर्चित समाजसेवी सह सौरभ इंडस्ट्री के मालिक राजू साहनी ने उठाया है। राजू साहनी ने मृत ई रिक्शा चालक उजियारपुर प्रखंड के डढ़िया असाधर गांव निवासी गणेश कुमार सहनी के परिवार को 6 महीने का राशन-पानी उपलब्ध करवाया है। मंगलवार को राजू साहनी के भाई जयराम सहनी एवं उनके प्रतिनिधि राशन सामग्री लेकर मृतक के घर पहुंचे। जहां मृतक गणेश सहनी की विधवा को उन्होंने 8 बैग चावल, 1 बैग मसुर दाल, 1 क्विंटल आलू, 25 किलो प्याज, 15 लीटर सरसों तेल, 25 किलो नमक, 5 किलो मसाला, 3 बैग गेहुं का आटा सहित सामान्य खर्चे के लिए हजारों रुपये नकद राशि भी दिये।

राजू सहनी के भाई जयराम साहनी ने बताया कि दिव्यांग युवक ई रिक्शा चलाकर तथा गांव घर में बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। प्रॉपर्टी डीलर पर हुए क़ातिलाना हमले में बदमाशों ने उसकी भी हत्या कर दी। बड़े भाई राजू सहनी जो आसाम में रहकर व्यवसाय करते हैं, उनको जब इसकी जानकारी मिली तो वे विचलित हो गए। उन्होंने तत्काल गरीब परिवार की मदद करने का आदेश दिया। जिसके बाद उन्होंने अपने स्तर से नकदी सहित करीब 30 हजार रुपये मूल्य की राशन सामग्री गरीब परिवार को उपलब्ध कराया है। आने वाले दिनों में भी मृतक के परिवार को समय-समय पर हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है। राशन सामग्री लेकर पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में हरेंद्र साहनी, वरुण कुमार, ललित कुमार सिंह, चंद्रकांत सिंह, राजेश कुमार, नकुल सहनी, सुजित कुमार, पप्पू सहनी, मंटू पंडित, सियाराम राय, रंजीत साह, उदय राय आदि शामिल थे। इधर, दूरभाष पर राजू सहनी ने बताया कि वे इस अपार दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ हैं। पिड़ित परिवार का भाई व बेटा बनकर हरसंभव सहयोग करेंगे।
















