बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर कपड़ा दुकानदार को लूटा, खानपुर थाना के खतुआहा चौक पर हुई घटना, सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान में जुटी पुलिस

सीसीटीवी फुटेज में दुकानदार पर पिस्टल ताने खड़ा बदमाश

मिथिला पब्लिक न्यूज, कमलेश झा ।

समस्तीपुर के खानपुर थाना क्षेत्र में एक कपड़ा दुकानदार के साथ बदमाशों ने लूटपाट की है। इस बार रुपये नहीं बल्कि बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर ब्रांडेड कपड़ा लूट लिया है। जिसका बाजार मूल्य 10 से 12 हजार रुपया बताया जाता है। वैसे तो लूट की राशि बहुत बड़ी नहीं है, लेकिन जिस तरीके से घटना को अंजाम दिया गया है उसे कोई छोटी मोटी घटना नहीं कही जा सकती है। घटना शनिवार की शाम करीब 6:45 बजे की बतायी जा रही है। इस लूटपाट का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिससे बदमाशों की पहचान में  पुलिस जुट गई है।

बताया जाता है कि खानपुर थाना क्षेत्र के खतुआहा चकवाखर चौक पर नत्थुद्वार निवासी प्रमोद कुमार का बॉयज लूक नामक कपड़े की दुकान है। जहाँ शनिवार की शाम बाइक सवार दो अज्ञात बदमाश ग्राहक बनकर पल्सर बाइक से पहुंचे। दोनों ने पहले दुकानदार से लगभग 10 से 12 हजार रुपये मूल्य के कपड़े पसंद करके निकलवाए और उसे पैक करवाया। जब दुकानदार प्रमोद कुमार ने उनसे पैसे मांगें तो एक बदमाश ने उसपर पिस्टल तान दिया। इसके बाद पिस्टल दिखाकर सभी कपड़े लूट लिए और भाग खड़े हुए।

घटना के बाद व्यवसायी ने खानपुर पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन में जुट गई है। बताया जाता है कि लूट की पूरी घटना उक्त दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज में एक युवक नकाब पहने हुए दिख रहा है, जबकि दूसरे युवक ने मफलर से चेहरे को ढक रखा था। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों की पहचान में जुटी है। इधर घटना के बाद से स्थानीय व्यवसायियों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!