जेपीएल टी20 : रोमांचक मुकाबले में होली मिशन समस्तीपुर एक विकेट से जीता

मिथिला पब्लिक न्यूज, कमलेश झा ।

  दैनिक जागरण द्वारा आयोजित जागरण प्रीमियर लीग टी 20 क्रिकेट टूनामेंट का तीसरा मैच सोमवार को होली मिशन समस्तीपुर एवं बिहार डेवलपर एलेवन के बीच खेला गया। सोमवार को हुआ यह मैच काफी रोमांचक रहा। होली मिशन ने बिहार डेवलपर एलेवन को एक विकेट से हरा दिया। आदित्या-1 ने 3 छक्कों और 6 चौकों के साथ 59 रनों की समझदारी भरी पाली खेली। उसने गेंदबाजी में भी अपने टीम के लिए 3 महत्वपूर्ण विकेट झटके। उसे मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
सोमवार की सुबह बिहार डेवलपर एलेवन के कप्तान सोनू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया।

बल्लेबाजी करने उतरी बिहार डेवलपर एलेवन की टीम को होली मिशन ने शुरू से ही बांधे रखा। कप्तान सोनू के 34 और गौतम के 28 रनों के बदौलत बिहार डेवलपर एलेवन की पूरी टीम 19.2 ओवर में 135 रन पर ऑल आउट हो गई। होली मिशन के आदित्य ने 3, रोहित, विशु और राहुल ने दो-दो विकेट लिया।


जवाब में खेलने उतरी होली मिशन की टीम के बल्लेबाज भी शुरू में जूझते नजर आए। 4 रन पर ही उसका पहला और 8 रन पर दूसरा विकेट गिर गया था। हालांकि आदित्य-1 ने समझदारी के साथ एक छोड़ संभाले रखा। छठे बैट्समैन के रूप में पहुंचे सुजीत ने भी महत्त्वपूर्ण 32 रन बनाकर टीम को जीत के दहलीज पर पहुंचा दिया। हालांकि अंतिम के ओवरों में विकेट की झड़ी लग गई। होली मिशन ने जीत के सात रन बनाने के लिए 4 विकेट गंवा दी। 20वें ओवर में जब जीत के लिए एक रन की जरूरत थी तब टीम ने दो विकेट गंवा दिया। चौथे गेंद पर होली मिशन के बैट्समैन ने विजयी चौका लगाया। इस जीत के साथ होली मिशन समस्तीपुर भी सेमीफाइनल में पहुंच गई। इस लीग का पहला सेमीफाइनल मैच मंगलवार को प्रभाकर एलेवन एवं जेपी सेंट्रल स्कूल के बीच खेला जाएगा। वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच मौलाना मजहरुल हक टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज एवं होली मिशन हाई स्कूल के बीच होगा।

जेपीएल के सफलता में स्पॉन्सर्स का महत्वपूर्ण योगदान :
यहां बता दें कि जागरण प्रीमियर लीग के आयोजन में टाइटल स्पांसर के रूप में युवा समाजसेवी डॉ. अंकित आर्य एवं होली मिशन हाई स्कूल के एमडी धर्मांश रंजन अंकुर ने महती भूमिका निभाई है। इस प्रतियोगिता को पावर्ड दिया है बिहार डेवलेपर प्राइवेट लिमिटेड के एमडी गौड़ी शंकर झा ने, जबकि को-स्पॉन्सर का जिम्मा लक्ष्य साइंस एंड कॉमर्स कोचिंग के चेयरमैन सह जिला परिषद उपाध्यक्ष ठाकुर उदय शंकर एवं भीडी राइस मिल्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक प्रवीण कुमार झा ने उठा रखा है। इवेंट पार्टनर मिथिला टेंट हाउस के प्रोपराइटर प्रदीप कुमार प्रभाकर हैं। इसके अलावा राजधानी फैमिली होटल, संजीवनी हॉस्पीटल, श्री राम चंद्र हॉस्पीटल, एसभी डायग्नोस्टिक एंड इमेजिंग सेंटर, पीसीएस खालिसपुर, मौलाना मजहरुल हक टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, जेपी सेंट्रल स्कूल, संत पॉल टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के साथ साथ सभी स्पॉन्सर्स एवं पार्टनर्स की भी अहम भूमिका है। एम्पायर की भूमिका प्रदीप प्रभाकर, मनोज प्रभाकर एवं मिथिलेश कुमार निभा रहे हैं। वहीं अमित कुमार, चंदन कुमार झा, मो नेयाज एवं रामबिहारी झा आदि ने कमेंटेटर की भूमिका निभाई।

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!