जेपीएल T-20 : सेमीफाइनल में प्रभाकर एलेवन ने जेपी सेंट्रल स्कूल को 54 रनों से हराया

मिथिला पब्लिक न्यूज, कमलेश झा ।

  दैनिक जागरण द्वारा आयोजित जागरण प्रीमियर लीग टी 20 क्रिकेट टूनामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच मंगलवार को जेपी सेंट्रल स्कूल एवं प्रभाकर एलेवन के बीच खेला गया। प्रभाकर एलेवन ने जेपी सेंट्रल स्कूल को 54 रनों से हरा दिया। प्रभाकर एलेवन के कप्तान कुंदन ने 9 छक्का और 4 चौकों की मदद से 78 रन बनाए। वहीं साहिल ने 3 छक्कों और 2 चौकों के साथ मात्र 13 गेंद में 30 रन बनाए। उसने गेंदबाजी में भी अपने टीम के लिए 3 महत्वपूर्ण विकेट झटके। साहिल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।


मंगलवार की सुबह प्रभाकर एलेवन के कप्तान कुंदन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। बल्लेबाजी करने उतरी प्रभाकर एलेवन की टीम को जेपी सेंट्रल स्कूल के गेंदबाजों ने शुरू में बांधे रखा। लेकिन कप्तान कुंदन के धुंआधार पारी ने जेपी सेंट्रल स्कूल का संतुलन बिगाड़ दिया। कुंदन ने 40 गेंदों पर 78 रन बनाये। जग्गा के 32 एवं साहिल के 30 रन की बदौलत प्रभाकर एलेवन ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 220 रन बनाए। जेपी फराज गनी एवं मंजय ने दो-दो विकेट लिया।


जवाब में खेलने उतरी जेपी सेंट्रल स्कूल के बल्लेबाज भी शुरू में जूझते नजर आए। हालांकि उमंग ने समझदारी के साथ एक छोड़ संभाले रखा। उसने 36 गेंद पर 54 रन बनाए। वहीं आसिफ ने 28 एवं मंजय ने 26 रन बनाए। हालांकि अंतिम ओवर में 166 रन बनाकर पूर टीम ऑल आउट हो गई। इस जीत के साथ प्रभाकर एलेवन की टीम जागरण प्रीमियर लीग के फाइनल में पहुंच गई है। इस लीग का दूसरा सेमीफाइनल मैच बुधवार को मौलाना मजहरुल हक टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज एवं होली मिशन हाई स्कूल के बीच होगा।

जेपीएल के सफलता में स्पॉन्सर्स का महत्वपूर्ण योगदान :
यहां बता दें कि जागरण प्रीमियर लीग के आयोजन में टाइटल स्पांसर के रूप में युवा समाजसेवी डॉ. अंकित आर्य एवं होली मिशन हाई स्कूल के एमडी धर्मांश रंजन अंकुर ने महती भूमिका निभाई है। इस प्रतियोगिता को पावर्ड दिया है बिहार डेवलेपर प्राइवेट लिमिटेड के एमडी गौड़ी शंकर झा ने, जबकि को-स्पॉन्सर का जिम्मा लक्ष्य साइंस एंड कॉमर्स कोचिंग के चेयरमैन सह जिला परिषद उपाध्यक्ष ठाकुर उदय शंकर एवं भीडी राइस मिल्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक प्रवीण कुमार झा ने उठा रखा है। इवेंट पार्टनर मिथिला टेंट हाउस के प्रोपराइटर प्रदीप कुमार प्रभाकर हैं। इसके अलावा राजधानी फैमिली होटल, संजीवनी हॉस्पीटल, श्री राम चंद्र हॉस्पीटल, एसभी डायग्नोस्टिक एंड इमेजिंग सेंटर, पीसीएस खालिसपुर, मौलाना मजहरुल हक टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, जेपी सेंट्रल स्कूल, संत पॉल टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के साथ साथ सभी स्पॉन्सर्स एवं पार्टनर्स की भी अहम भूमिका है। एम्पायर की भूमिका प्रदीप प्रभाकर, मनोज प्रभाकर एवं मिथिलेश कुमार निभा रहे हैं। वहीं अमित कुमार, चंदन कुमार झा, मो नेयाज एवं अरविंद कुमार ने कमेंटेटर की भूमिका निभाई।

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!