जेपीएल टी20 : प्रभाकर एलेवन बना जेपीएल कप का विजेता, होली मिशन को 3 विकेट से हराया

बिहार डेवलेपर्स प्रा. लि. के एमडी गौडीशंकर झा ने विजेता को 50 हजार एवं उपविजेता को दिया 25 हजार रुपए का नगद पुरस्कार

 

मिथिला पब्लिक न्यूज़, कमलेश झा ।

दैनिक जागरण द्वारा आयोजित जागरण प्रीमियर लीग टी 20 क्रिकेट टूनामेंट संपन्न हो गया। गणतंत्र दिवस के दिन खेले गए फाइनल मैच में होली मिशन हाई स्कूल को हराकर प्रभाकर एलेवन ने जेपीएल कप पर अपना कब्जा जमाया। फाइनल में प्रभाकर एलेवन ने होली मिशन को 3 विकेट से हराया। प्रभाकर एलेवन के कप्तान कुंदन को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया। फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच का खिताब भी उन्हें ही मिला। जागरण प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले को देखने के लिए करीब 15 हजार से अधिक क्रिकेट प्रेमियों की भीड़ जमा हुई थी।


इस अवसर पर मौजूद जेपीएल के स्पांसर बिहार डेवलेपर्स प्रा. लि. के एमडी गौडीशंकर झा ने विजेता को 50 हजार नगद एवं उपविजेता को 25 हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया। वहीं जेपीएल के टाइटल स्पांसर होली मिशन हाई स्कूल के निदेशक धर्मांश रंजन ने दैनिक जागरण के प्रबंधक मिथिलेश कुमार मिश्र के साथ संयुक्त रूप से प्रभाकर एलेवन टीम के कप्तान कुंदन एवं उनके कोच प्रदीप प्रभाकर को विजेता कप प्रदान किया। वहीं जेपीएल में पावर्ड बाय की भूमिका निभाने वाले बिहार डेवलेपर्स प्रा. लि. के एमडी गौडीशंकर झा ने दैनिक जागरण के अपकंट्री हेड नलिन कुमार के साथ संयुक्त रूप से होली मिशन के कप्तान आदित्य उर्फ पुज्जवल को रनर कप प्रदान किया।


फाइनल मुकाबले में होली मिशन के कप्तान आदित्य ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। बल्लेबाजी करने उतरी होली मिशन की टीम शुरू में ही लड़खड़ा गयी। शून्य पर ही उसके दो-दो बल्लेबाज आउट हो गए थे। लेकिन 7 विकेट पर खेलने उतरे कप्तान आदित्य के 21 एवं उसके बाद 8 विकेट पर खेलने उतरे प्रिंस ने अपने 52 रनों के बदौलत टीम को किसी तरह 10 विकेट पर 174 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया।

जवाब में खेलने उतरे प्रभाकर एलेवन के बल्लेबाज भी शुरू से ही आक्रामक नजर आए। पलटू ने 6 छक्कों की मदद से 18 गेंदों पर 42 रन बनाए। जबकि कप्तान कुंदन ने 39 रनों की कप्तानी पारी खेली। प्रभाकर एलेवन की टीम ने 18 वें ओवर में मैच को जीत लिया। प्रभाकर एलेवन के जीतते ही स्थानीय दर्शक झूम उठे। दर्शकों ने फील्ड में डीजे पर जमकर डांस किया और आतिशबाजी भी की।

जेपीएल के सफलता में स्पॉन्सर्स का रहा अहम रोल :
यहां बता दें कि जागरण प्रीमियर लीग के आयोजन में स्पॉन्सर्स एवं स्थानीय क्रिकेट प्रेमियों व नवयुवकों का अहम रोल रहा। टाइटल स्पांसर के रूप में युवा समाजसेवी डॉ. अंकित आर्य एवं होली मिशन हाई स्कूल के एमडी धर्मांश रंजन अंकुर ने महती भूमिका निभाई। इस प्रतियोगिता को पावर्ड दिया था बिहार डेवलेपर प्राइवेट लिमिटेड के एमडी गौड़ी शंकर झा ने, जबकि को-स्पॉन्सर का जिम्मा लक्ष्य साइंस एंड कॉमर्स कोचिंग के चेयरमैन सह जिला परिषद उपाध्यक्ष ठाकुर उदय शंकर एवं भीडी राइस मिल्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक प्रवीण कुमार झा ने उठा रखा है। इवेंट पार्टनर मिथिला टेंट हाउस था। इसके अलावा राजधानी फैमिली होटल, संजीवनी हॉस्पीटल, श्री राम चंद्र हॉस्पीटल, एसभी डायग्नोस्टिक एंड इमेजिंग सेंटर, पीसीएस खालिसपुर, मौलाना मजहरुल हक टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, जेपी सेंट्रल स्कूल, संत पॉल टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के साथ साथ सभी स्पॉन्सर्स एवं पार्टनर्स की भी अहम भूमिका रही। एम्पायर की भूमिका प्रदीप प्रभाकर, मनोज प्रभाकर एवं मिथिलेश कुमार ने निभायी। वहीं अमित कुमार, चंदन कुमार झा, मो नेयाज ने कमेंटेटर की भूमिका निभाई। मौके पर सौरभ इंडस्ट्री के एमडी राजू साहनी, स्मार्ट स्टेप्स के एमडी अमित कुमार सिंह, होली मिशन के प्रिंसिपल अमृत रंजन सहित हजारों की संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे।

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!