समाजसेवी राजू सहनी ने हजारों लोगों के बीच कंबल का किया वितरण, लगातार चार दिनों तक चला अभियान


मिथिला पब्लिक न्यूज, कमलेश झा ।

समाजसेवी सह सौरभ इंडस्ट्री के एमडी राजू सहनी ने जिले के हजारों गरीबों के बीच कम्बल का वितरण किया है। इसको लेकर उनकी टीम ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार चार दिनों तक अभियान चलाकर आम लोगों के बीच कम्बल वितरण का शिविर लगाया। राजू सहनी ने चार दिवसीय कंबल वितरण कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय सहित उजियारपुर प्रखंड के दर्जनों गांव में घूम घूम कर के हजारों लोगों के बीच कंबल का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने उजियारपुर प्रखंड के रायपुर, भगवानपुर कमला, उजियारपुर, परोरिया, चांदचौर करिहारा, निकसपुर, लखनीपुर महेशपट्टी, गावपुर, सातनपुर, पतैली पश्चिमी, पतैली पूर्वी, रामचंद्रपुर अंधैल व बेलारी सहित करीब डेढ़ दर्जन पंचायतों में शिविर लगाकर कंबल का वितरण किया।

इस दौरान समस्तीपुर में रेलवे स्टेशन, बस पड़ाव व सड़क किनारे रहने वाले सैकड़ों गरीब व असहाय लोगों के बीच भी राजू सहनी ने कंबल का वितरण किया। लोगों का कहना था कि इतनी सर्द रात में रेलवे स्टेशन, बस पड़ाव तथा मंदिर के आसपास गरीब, निर्धन व असहायों की सुधि लेना मात्र ही सबसे बड़े पुण्य का काम है। कंबल वितरण के दौरान समाजसेवी राजू सहनी ने कहा कि गरीबों व असहायों की मदद करना उनकी अब दिनचर्या में शामिल हो गया है। वह पिछले कई सालों से प्रत्येक वर्ष सार्वजनिक स्थलों पर घूम-घूम कर जरूरतमंद गरीब व निर्धन लोगों के बीच गर्म कपड़े व कंबल का वितरण कर रहे हैं।


उन्होंने कहा कि गरीबों की सेवा करके मैं अपने आप को बड़ा भाग्यशाली समझता हूं। इन दिनों सर्दी अपने चरम पर है। लोगों को सर्दी से निपटने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। खासकर गरीब एवं निःशहाय लोगों की जिंदगी काफी कष्ट में गुजरती है। ना तो इनके पास प्रयाप्त संसाधन होता है और ना ही जिला प्रशासन अलाव की  पूरी व्यवस्था कर रही है। इसलिए जहां तक सम्भव हो रहा है गरीबों की सेवा कर रहा हूं।

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!