होली मिशन हाई स्कूल दलसिंहसराय के वार्षिकोत्सव समारोह में बच्चों की प्रस्तुति ने मन मोहा

मिथिला पब्लिक न्यूज, कमलेश झा ।

होली मिशन हाई स्कूल के दलसिंहसराय शाखा का मंगलवार को पहला वर्षगांठ समारोह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी गई। खासकर छात्राओं की प्रस्तुति ने लोगों मंत्रमुग्ध कर दिया था। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे दलसिंहसराय के पुलिस उपाधीक्षक विवेक कुमार ने विद्यालय के सह-संस्थापिका विभा देवी, निदेशक धर्मांश रंजन एवं प्राचार्य अमृत रंजन के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।


निदेशक धर्मांश रंजन एवं प्राचार्य अमृत रंजन के द्वारा मुख्य अतिथियों का स्वागत मिथिला के परंपरा के अनुसार पाग एवं चादर के साथ किया। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न विधाओं में एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के संचालन संयुक्त रूप से शिक्षक नजम रिज़वी एवं आलोक कुमार ने की। मंच संचालन का जिम्मा विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने उठा रखा था। जिसमें सलोनी, शांभवी, साकिब, आयुषी, प्रियांशु, आयुष राज, रीतेश आदि का मंच संचालन काफी आकर्षक रहा। मार्गदर्शक के रूप में संगीत शिक्षक अभय मोहन एवं नृत्य शिक्षक ऐंकी ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मौके पर विद्यालय प्रबंधक राहुल कुमार, वरीय शिक्षक चंदन कुमार ठाकुर, गणेश झा, मनोज सिंह, प्रणधीर झा, सुषमा कुमारी, रूपम कुमारी, आशुतोष पाठक, अतुल कुमार झा, पुनम, सृष्टि, कोमल, संगीता एवं सहयोगी शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थीं।

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!