
मिथिला पब्लिक न्यूज, कमलेश झा ।

जिले के अंगारघाट थाना क्षेत्र के चैता गांव में अग्निपीड़ितों परिवारों के बीच समाजसेवी भगवानपुर कमला निवासी राजू सहनी ने राहत सामग्री का वितरण करवाया है। उनके कुछ प्रतिनिधि ने बुधवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात की। साथ ही चार परिवारों को प्रति परिवार 2 बैग चावल, 10 किलो दाल, 5 किलो नमक, 5 लीटर सरसों तेल, 2 किलो मसाला, सत्तू, चुड़ा, गुड़, कंबल, साड़ी, धोती एवं खाना बनाने के लिए बर्तन सेट सौंपा। राजू सहनी ने बताया कि उन्हें समाचार पत्रों के माध्यम से घटना की जानकारी मिली थी। उजियारपुर प्रखंड के चैता उत्तरी गांव के वार्ड 04 में चार घरों में आग लग गयी थी। जिसमें घर का सारा सामान, कपड़ा, बर्तन, अनाज आदि जलकर राख हो गया था।


जिसके बाद उन्होंने अपने साथियों को खाने पीने का सामान, बर्तन, कपड़ा, कंबल आदि के साथ पिड़ित अर्जून दास, अरूण दास, धर्मेंद्र दास व राजकुमार दास के पास भेजा। उन्होंने कहा कि वह हमेशा से मानव सेवा के लिए सदैव तत्पर रहे हैं, और आगे भी वह मानव सेवा करते ही रहेंगे। अभी तत्काल जो उनसे संभव हो पाया है पिड़ित परिवार को उपलब्ध करा दिया गया है। आने वाले दिनों में भी वह पिड़ित परिवार के साथ खड़ा रहेंगे। इस दौरान मौके पर भगवानपुर कमला पंचायत के सरपंच पति जयराम सहनी, श्रीराम सहनी, रामश्रेष्ठ सहनी, सुजित कुमार, चन्दन सहनी, चंद्रकांत सिंह, राजेश कुमार सिंह, ललित कुमार सिंह, वरुण कुमार राय, सियाराम राय, रंजीत प्रसाद, सुखलाल सहनी, नकुल सहनी मदन सहनी, बटोरन सहनी मौजूद थे।
















