

मिथिला पब्लिक न्यूज, कमलेश झा ।
शहर के मथुरापुरघाट स्थित जे.पी. शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में वार्षिक खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के प्रशिक्षुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। खेल प्रभारी अमित मौर्या और सहप्रभारी शैलेन्द्र प्रताप के नेतृत्व में वॉलीबॉल, कबड्डी, लम्बी कूद आदि का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आरके मौर्या ने खेल के महत्व को बताते हुए कहा कि प्रशिक्षुओं के जीवन में खेल एक नई ऊर्जा लेकर आती है जो सभी के लिए उपयोगी है।

महाविद्यालय के सचिव महेश कुमार ने प्रतिभागियों को खेल में भाग लेने पर धन्यवाद दिया और बच्चों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल हमें आपसी प्रेम और भाईचारा सिखाता है। पूरी ईमानदारी एवं सच्ची लगन से जीवन के हर क्षेत्र में खेलना चाहिए और अपने लक्ष्य की प्राप्ति करनी चाहिए। खेल में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को ट्रॉफी देकर और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ एसएस राय, डॉ नमिता कुमारी, प्रेमचंद यादव, कृष्ण मोहन यादव, डॉ सौरभ राज, रजनीकांत, किरण कुमारी, रिचा आदि उपस्थित रहे।














