शिक्षा वाटिका के 09 छात्रों ने जेईई मेन में हासिल किया 90+ पर्सेटाइल



मिथिला पब्लिक न्यूज, कमलेश झा ।


शहर के काशीपुर स्थित शिक्षा वाटिका के 09 छात्र-छात्राओं ने जेईई मेन में 90+ पसेंटाइल लाकर संस्थान के साथ जिले का नाम रौशन किया है। जिसमें दीप श्रेया को 98.03, हिमांशु प्रिया को 97.61, सुकृति को 97.40, पियुश को 97.30, नितिश को 95.29, सुगम गौतम को 93.33, निखिल को 93.11, अरिहंत को 92.90, आदर्श राज को 91.57 पर्सेटाइल प्राप्त हुआ है। बुधवार को संस्थान के निदेशक एन. के. चौधरी ने बच्चों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि विगत पंद्रह वर्षों से शिक्षा वाटिका के छात्र हर साल जेईई मेन, जेईई एडवांस एवं मेडिकल में बेहतर से बेहतर रिजल्ट देते आ रहे हैं।

इसी परंपरा को जारी रखते हुए इस साल भी जेईई मेन में 09 छात्रों ने 90 पर्सेटाइल से अधिक अर्जित किया है। उन्होंने बताया की जिन छात्रों ने इस एटैम्प्ट में कम पर्सटाइल लाये हैं उन्हें हतोत्साहित होने की आवश्यकता नहीं है। वे अप्रैल एटैम्प्ट के लिए एवं उसके आगे जेईई एडवांस के लिए पुनः तैयारी में मन से लग जाएं। ऐसे बच्चों के लिए संस्थान में अलग से शॉर्ट टर्म रिविजन कोर्स के साथ-साथ जेईई एवं मेडिकल के लिए टेस्ट सिरिज भी प्रारंभ है। उन्होंने कहा की छात्रों के मेहनत एवं शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन से ही यह सफलता प्राप्त हो पाती है।

इस मौके पर संस्थान के चेयरमैन जी.पी. चौधरी ने कहा कि जीतते वही हैं जो सपने देखने की हिम्मत रखते हैं और सही पारखी हाथों में पहुँचने के बाद एक मामूली पत्थर भी कोहिनूर बन सकता है। ठीक उसी तरह साधारण छात्र में भी छिपी असाधारण प्रतिभा को सही प्लेटफॉर्म व मार्गदर्शन मिल जाए तो वह भी अच्छा परिणाम दिखा सकता है। संस्थान के निदेशक ने बताया कि सत्र 2025-26 के लिए बोर्ड के साथ जेईई एडवांस, जेईई मेन्स एवं नीट कि तैयारी करना चाहते हैं उनके लिए नामांकन प्रारंभ है और 100 पर्सेट तक स्कॉलरशिप भी दिया जा रहा है।

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!