

मिथिला पब्लिक न्यूज, कमलेश झा ।
समस्तीपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मोकामा के एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 04 पिस्टल व 08 मैगजीन के साथ 62 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। इसे मुसरीघरारी थानाध्यक्ष फैजुल अंसारी ने रविवार को मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के चौसिमा के सामने एनएच-28 पर वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा है। पकड़े गए हथियार तस्कर की पहचान पटना के मोकामा शिवनार निवासी निर्धन पासवान के पुत्र पप्पु कुमार उर्फ प्रेम बाबू के रूप में की गई है।

सोमवार को सदर डीएसपी सह एएसपी संजय कुमार पांडेय ने प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि पकड़े गए हथियार तस्कर से पुछताछ के क्रम में कई अहम जानकारी प्राप्त हुई है। जिसपर पुलिस काम कर रही है। जल्द ही हथियार तस्करी में संलिप्त अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार किया जायेगा। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर समस्तीपुर के किसी गिरोह से मिलकर अवैध हथियार की खरीदारी करता था। यहां से हथियार खरीदकर वह अच्छे दाम में अपने क्षेत्र मोकामा में बेच देता था। यह पूर्व में भी अवैध हथियार का व्यापार करते हुए रंगे हाथ पकड़ा जा चुका है।


एएसपी ने बताया कि यह सक्रिय एवं पेशेवर हथियार तस्कर है। इसके विरूद्ध मोकामा थाना में 03, बाढ थाना में 01, बेगुसराय के फुलवरिया थाना में 01 कांड दर्ज हैं। अन्य जिलों में भी इसके आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है। पूछताछ एवं अनुसंधान के क्रम में आये अन्य साक्ष्यों के आधार पर भी कार्रवाई की जायेगी। हथियार तस्कर के गिरफ्तारी में मुसरीघरारी थाना पुलिस के साथ साथ डीआईयू के तकनीकी शाखा के प्रभारी इंस्पेक्टर शिवपूजन कुमार, चन्द्रकेतू कुमार, मुसरीघरारी के अपर थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, तकनिकी शाखा के अमित कुमार, धनंजय कुमार, मुसरीघरारी थाना के सबइंस्पेक्टर सिकंदर कुमार, सिपाही बबलु कुमार, अविनाश कुमार,गृहरक्षक संतोष कुमार एवं रंजित रंजन की भी अहम भूमिका रही है।














