समस्तीपुर के चर्चित सख्शियत एवं मेडिकाना हॉस्पीटल के संस्थापक डॉ राजीव मिश्रा का निधन, जिले में शोक की लहर

मिथिला पब्लिक न्यूज, कमलेश झा ।


समस्तीपुर के चर्चित सख्शियत एवं मेडिकाना हॉस्पीटल के संस्थापक डॉ. राजीव मिश्रा उर्फ गुड्डू जी का निधन हो गया। उन्होंने पटना के फोर्ड हॉस्पीटल में सोमवार की शाम आखिरी सांस ली। बताया जाता है कि उन्हें हार्ट अटैक आया था। वे पिछले कुछ समय से हार्ट की समस्या से जूझ रहे थे। उनके निधन की सूचना से पूरा जिला स्तब्ध है। हर तरफ शोक की लहर दौड़ गई है।


यहां बता दें कि डॉ राजीव मिश्रा के पिता स्वर्गीय आरपी मिश्रा समस्तीपुर एवं मिथिलांचल ही नहीं उत्तर बिहार के चर्चित चिकित्सक थे। उनके निधन के बाद डॉ राजीव मिश्रा एवं उनकी पुत्रबधू (राजीव मिश्रा की पत्नी ) कनुप्रिया मिश्रा ने उनकी विरासत (चिकित्सा सेवा) को संभाला। या यूं कहें कि उसे बखूबी से असीम ऊंचाई तक पहुंचाया। डॉ राजीव सिर्फ एक अच्छे सर्जन ही नहीं थे, बल्कि मृदुभाषी, मिलनसार, खुशमिजाज, हंसमुख इंसान भी थे।

एक साल पहले ही 21 फरवरी 2024 को उन्होंने महानगरीय सुविधाओं से लैश मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पीटल मेडिकाना की स्थापना की थी। जो अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप आधुनिक तकनीक व सुविधाओं से लैस है। यहां मरीजों को उच्च गुणवत्तापूर्ण चिकित्सकीय सुविधा देने के लिए वे प्रयासरत थे। वे रोटरी क्लब के सदस्य भी थे। उनके निधन पर रोटरी क्लब के सदस्यों के साथ-साथ युवा व्यवसायी नीलेश कुमार अप्पूजी, ललन यादव, होली मिशन हाई स्कूल के निदेशक एवं रोटरी क्लब के सदस्य धर्मांश रंजन, डॉ अमृता, बिमल केडिया, ललन यादव, हीरा ज्वेलर्स के संचालक सत्य प्रियदर्शी, अरुण चौधरी, कमला इमरजेंसी हॉस्पीटल के डायरेक्टर डॉ आरके झा, डॉ जीसी कर्ण, डॉ हेमंत सिंह, डॉ एमके अजय आदि ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!