समस्तीपुर में युवक की गोली मारकर हत्या, शहर के मगरदही मोहल्ले में हुई घटना



मिथिला पब्लिक न्यूज़, कमलेश झा ।
समस्तीपुर से गोलीबारी की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां शुक्रवार की शाम एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना शहर के मगरदही मोहल्ले की बताई जाती है। मृत युवक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बुलेचक निवासी आयुष कुमार (22वर्ष) के रूप में की गई है। घटना के पीछे पुरानी रंजिश की बात सामने आ रही है। मगरदही मोहल्ले में मृतक का ननिहाल बताया जाता है। जहां यह घटना हुई है। नगर थाने की पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है।


घटना को लेकर बताया जाता है कि आयुष शुक्रवार की शाम एक पार्टी के कार्यालय के पास खड़ा था। जहां किसी बात को लेकर विवाद हुई और बदमाशों ने उसे गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश भाग खड़े हुए। इधर, गोली की आवाज सुनकर पहुंचे स्थानीय लोगों ने उसे तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची। मृत युवक के परिजनों से घटना के बाबत जानकारी लेकर पुलिस छानबीन में जुट गई है।

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!