समाजसेवी राजू सहनी ने एक बार फिर दिखाई मानवता, सड़क दुर्घटना के शिकार हुए गरीब युवक के परिजनों का किया सहयोग


मिथिला पब्लिक न्यूज, कमलेश झा ।

जिले के उजियारपुर प्रखंड के समाजसेवी सह सौरभ इंडस्ट्री के निदेशक राजू सहनी ने एक बार फिर मानवता का परिचय दिया है। इस बार उन्होंने उस गरीब परिवार की सहायता की है, जिसके जवान और कमाऊ पुत्र की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। राजू सहनी ने अपने टीम के लोगों को भेजकर उनकी सहायता की तथा हजारों रुपये के राशन व अन्य जरूरी का सामान उपलब्ध करवाया। जिसमें चावल, दाल, आटा, आलू, प्याज, तेल, सर्फ, साबून, मसाला आदि शामिल था।

मृतक के परिवार का बताना है कि सोमवार की देर शाम मृतक कैलाश सहनी व उनके बहनोई अजय सहनी अपने रिश्तेदार के घर से वापस अपने घर लखनीपुर महेशपट्टी आ रहे थे। इसी दौरान सरायरंजन थाना क्षेत्र के छज्जा चौक के पास किसी अज्ञात वाहन से ठोकर लग गई, जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे। हादसे के बाद तत्काल स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां कैलाश सहनी की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही समाजसेवी राजू सहनी ने अपने टीम के लोगों को भेजकर घायल के ईलाज में सहयोग की।

स्थानीय लोगों की मानें तो राजू सहनी के द्वारा पिड़ित लोगों की सहायता पूर्णतः निःस्वार्थ भाव से कर रहे हैं। गरिब परिवार के लड़कियों की सादी में भी सहयोग करते हैं। राजू सहनी के टीम में भगवानपुर कमला पंचायत के सरपंच पति जयराम साहनी, श्रीराम साहनी, रामश्रेष्ठ साहनी, सुजित कुमार, चन्दन साहनी, बैजनाथ सहनी, कैलाश सहनी, राजेश कुमार सिंह, वरुण कुमार राय, सियाराम राय, रंजीत प्रसाद, हरेंद्र साहनी, सुखलाल साहनी, नकुल साहनी, मदन साहनी, बटोरन साहनी, चंद्रकांत सिंह, ललीत कुमार सिंह, कपिल पासवान, सुरेन्द्र महतो, गंगा प्रसाद पासवान, बैजनाथ सहनी, सुरेश प्रसाद सहनी, संजय सहनी उर्फ बबलू, हरेन्द्र सहनी उर्फ छोटू तथा राजकुमार सहनी आदि शामिल हैं, जो पीड़ितों की सेवा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं।

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!