होली मिशन के एमडी धर्मांश रंजन को लंदन के यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड ने किया सम्मानित

मिथिला पब्लिक न्यूज़, कमलेश झा ।


समस्तीपुर के होली मिशन हाई स्कूल के एमडी धर्मांश रंजन ‘अंकुर’ को यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड ने सम्मानित किया है। शुक्रवार को यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड द्वारा लंदन में आयोजित 13वें वर्ल्ड लीडर्स समिट में उन्हें यह सम्मान मिला है। धर्मांश रंजन को “डायरेक्टर ऑफ द ईयर फॉर एक्सीलेंस इन स्कूल डेवलपमेंट’’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इसकी जानकारी देते हुए होली मिशन के प्रिंसिपल एवं उनके छोटे भाई अमृत रंजन ने बताया कि यह होली मिशन हाई स्कूल के लिए अत्यंत गौरव का क्षण है। उन्होंने बताया कि सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे लिवर लैंड के प्रेसिडेंट विट जेडलिका ने उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया।

मौके पर यूके के पूर्व सांसद वीरेंद्र शर्मा, कनाडा की पीएम कंडीडेट डॉ. रूबी ढल्ला, ब्रेंट के पूर्व मेयर भगवान जी चैहान सहित कई राजनेता उपस्थित थे। उन्होंने बताया इस समारोह में विज्ञान, कला एवं सामाजिक विज्ञान’ के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले अन्य लोगों को भी सम्मानित किया गया है।

यहां बता दें कि वर्ष 2011 से धर्मांश रंजन के नेतृत्व में होली मिशन हाई स्कूल ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं अनुशासन के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए हैं। उनके दूरदर्शी दृष्टिकोण और अथक प्रयासों के कारण विद्यालय आधुनिक शिक्षण पद्धतियों, छात्र-केंद्रित वातावरण और नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देने वाला एक आदर्श संस्थान बन गया है। आज यह विद्यालय न केवल समस्तीपुर बल्कि पूरे बिहार में शिक्षा, संस्कृति और अनुशासन की उत्कृष्टता का प्रतीक माना जाता है। इसकी सूचना मिलते ही होली मिशन परिवार में जश्न का माहौल है। पूरे जिले में हर्ष व्याप्त है।

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!