

मिथिला पब्लिक न्यूज, कमलेश झा ।
शहर के श्री खाटूश्याम बिहारी मंदिर प्रांगण में सनातन रक्तदान समूह के सौजन्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 233 रक्तवीरों ने रक्तदान किया। यह आयोजन शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के बलिदान दिवस को याद करने के लिए लगाया गया था। जहां रक्तवीरों ने अपना रक्तदान करके देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित किया। सनातन रक्तदान समूह के द्वारा हर वर्ष इस दिन रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। यह साल का सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण रक्तदान शिविर होता है।

इस वर्ष में 233 रक्तवीर और रक्तविरंगनाओं ने अपना रक्तदान किया। करीब 50 से अधिक लोग अत्यधिक भीड़ होने के कारण रक्तदान से वंचित रह गए जिनका रजिस्ट्रेशन संस्था द्वारा कर लिया गया है, वे सभी अगले रक्तदान शिविर में अपना रक्तदान करेंगे। संस्था के संस्थापक अविनाश कुमार बादल ने कहा कि जिस प्रकार से रक्तदान करने वालों की संख्या बढ़ रही है, उससे ये साफ पता चलता है कि रक्तदान के प्रति जो समाज में भ्रांतियां थीं वो बहुत कम हुई है। संस्था के निरंतर सेवा से भी लोग प्रभावित हुए हैं, जिससे समाज में जागरूकता बढ़ रही हैं। रक्तदान करने वालों को ये विश्वास है कि आवश्यकता होने पर आपात स्थिति में संस्था उनके साथ खड़ी रहेगी।

रक्तदान करने वालों में अविनाश कुमार बादल, निगम पार्षद चंदन यादव, आशीष, रौशन झा, दीपक सिंह चौहान, कन्हाई प्रेमी, सौरभ, राजू ठाकुर, राजन, कृष्णा रमन, निशांत त्रिवेदी, अमित शाह, एस के झा, अंबर सिन्हा, सुशांत सिन्हा, पप्पू यादव, भास्कर प्रतीक, शंकर पोद्दार, शुभम सिन्हा, विवेक, प्रशांत, सोनू लाला, राहुल सिंह, सनी सिंह, चंदन सिंह, कृति राज, अजय कुमार, मनीष कुमार, अभिलाष कुमार, अंकेश मोर, सचिन झा, कुंदन तनेजा, ज्योति कुमारी, विमल कुमार, निखिल झा, आजाद राय, सुधीर यादव,भारत भूषण, रौशन कुमार, निधि देवी, शुभम् कुमार, हेमंत कुमार, मधुसूदन सिंह, गौतम कुमार, रजनीश कुमार, अमरेश कुमार, श्रीकांत कुमार, मोंटी कुमार, सुमित कुमार, संतोष कुमार, दिनेश कुमार गलियानी, देवराज, जय जय कुमार, निरंजन झा. कंचन कुमारी, रुना देवी, अभिषेक यादव आदि शामिल थे।

शिविर को सफल बनाने में कौशिक, अमित, बाबा यादव, सूरज, अमरेश, सुजय गुड्डू, सोनू की भूमिका अहम रही। रक्त संग्रहण का कार्य रेड क्रॉस सोसायटी के साथ साथ निरामया ब्लड बैंक पटना के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।













