समस्तीपुर में वृद्ध महिला की मौत पर बबाल, जाम, आगजनी


मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
आग लगने से झुलसी एक वृद्ध महिला की मंगलवार को पटना में इलाज के दौरान मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही परिजन आक्रोशित हो गए. नगर थाना क्षेत्र के मगरदही घाट गोलंबर पर मंगलवार की शाम लोगों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया. परिजन कुछ असामाजिक तत्वों पर उस वृद्ध महिला को जिंदा जला देने का आरोप लगा रहे थे.

मगरदहीघाट चौराहा पर सड़क जाम कर आगजनी करते लोग

लोगों ने लाश लेकर पहुंची एम्बुलेंस को गोलंबर पर रोक कर  समस्तीपुर-रोसड़ा-दरभंगा मुख्य पथ को पूरी तरह से जाम कर दिया. इस दौरान सड़क पर टायर जलाकर करीब दो घंटे तक जमकर विरोध प्रदर्शन किया. जिससे आवागमन पूरी तरह से ठप हो गयी.

मृत महिला मथुरापुर निवासी अरविंद प्रसाद साह उर्फ जेठू साह की 80 वर्षीया पत्नी रामदुलारी देवी बतायी जाती है. जिनका परिवार काफी समय से शहर के खांटू श्याम मंदिर के समीप बायपास बांध पर घर बनाकर रहता था. मृत महिला के परिजन इस घटना के पीछे अपने ही संबंधी का हाथ बता रहे हैं.


मृत महिला के पुत्र मानोज कुमार का कहना था कि  विश्वकर्मा पूजा की शाम वह काम पर गया था. घर में सिर्फ उसकी बूढ़ी मां सो रही थी. आरोपियों ने सोते समय उसके शरीर पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी और भाग खड़े हुए. स्थानीय लोगों ने आग से जलता देख उन्हें किसी तरह बचाया, लेकिन तबतक वह बुरी तरह झुलस गई थी. आनन फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां से चिकित्सकों ने उसे डीएमसीएच रेफर किया, फिर उसके बाद पटना रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान उसकी मां ने घटना की जानकारी दी थी. लेकिन मंगलवार की दोपहर उसकी मौत हो गयी.

मृत महिला के पुत्र का कहना था कि उसके पुत्र ने एक पड़ोसी की लड़की से प्रेम विवाह कर लिया था. इसी खुन्नस को लेकर उसकी मां को जिंदा जला दिया गया. बाद में सड़क जाम की सूचना पर पहुंची नगर थाना पुलिस परिजनों को समझाबुझा कर शांत किया. आरोपियों पर कार्रवाई के आश्वासन पर लोग शांत हुए और सड़क से जाम हटाया. घटना को लेकर परिजनों ने नगर थाना पुलिस को लिखित आवेदन दिया है. पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है.

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!