हथियार व लाखों रुपये मूल्य के चोरी के मोबाइल सहित 4 बदमाश गिरफ्तार, सरायरंजन पुलिस को मिली सफलता

मिथिला पब्लिक न्यूज, कमलेश झा।

समस्तीपुर के सरायरंजन थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने हथियार के साथ साथ लाखों रुपये मूल्य के चोरी के मोबाइल सहित 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाशों में तीन वैशाली जिले का रहने वाला बताया जाता है, जबकि बदमाश समस्तीपुर के सरायरंजन थाना क्षेत्र के नौवाचक गांव का रहने वाला है। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के पास से एक पिस्टल, एक कट्टा, तीन कारतूस एवं 70 मोबाइल बरामद किया है। पकड़े गए बदमाशों ने पिछले 18 मार्च की रात सरायरंजन बाजार के एक मोबाइल दुकान में हुई चोरी की घटना सहित घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।


बुधवार को एएसपी सह सदर डीएसपी संजय कुमार पांडेय ने प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी देते हुए बताया कि एक अप्रैल को सरायरंजन थानाध्यक्ष प्रताप कुमार सिंह को गुप्त सुचना मिली कि भगवतपुर चौक के पास 5-6 अपराधकर्मी एकत्रित होकर बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है। सूचना प्राप्त होते ही तत्काल थानाध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक महोदय को अवगत कराया। जिसके बाद एसपी ने सरायरंजन थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भगवतपुर चौक के पास घेराबंदी कर छापेमारी की। छापेमारी के क्रम चार अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया, लेकिन एक अभियुक्त भागने में सफल रहा। एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ के क्रम में पता चला कि ये लोग पेशेवर अपराधकर्मी हैं। इनलोगों द्वारा मोबाईल दुकान को चिन्हित कर चोरी व लूट की घटना को अंजाम दिया जाता है। इसी क्रम में इनलोगों द्वारा 18 मार्च को सरायरंजन बजार स्थित कमल इन्टरप्राइजेज नामक मोबाइल दुकान से 17 मोबाईल चोरी कर ली थी।

इन बदमाशों के द्वारा समस्तीपुर एवं अन्य सीमावर्ती जिला में भी कई घटनाओं को अंजाम दिया गया है। अन्य जिलों में भी इनका अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। पकड़े गए बदमाशों की पहचान वैशाली के बलिगांव थाना के अलीनगर लेवधन निवासी मो फुलहसन के पुत्र मो चांद, मो कलीम के पुत्र मो सनाउल्ला, घनश्याम झा के पुत्र मृत्युंजय कुमार एवं समस्तीपुर के सरायरंजन थाना क्षेत्र के नौवाचक निवासी मो नशीर के पुत्र मो अरमान के रूप में की गई है।

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!