मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
जिले के पुलिस केंद्र में बुधवार को पाइपिंग समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने वरीय अधिकारियों के साथ जिले के सभी 241 नव प्रोन्नत पुलिसकर्मियों के वर्दी पर बैच लगाया. साथ ही उन्हें नई जिम्मेदारी और कर्तव्यों की जानकारी भी दी.

जानकारी के अनुसार जिला बल के कुल 241 पुलिसकर्मियों की हाल ही में पदोन्नति हुई है. जिसमें 22 पुलिस अवर निरीक्षक की पुलिस निरीक्षक के पद पर प्रोन्नति हुई है. वहीं 124 सहायक अवर निरीक्षक पुलिस अवर निरीक्षक एवं 95 पीटीसी से सहायक पुलिस अवर निरीक्षक बने हैं.

इसी के साथ सभी नव प्रोन्नत पुलिसकर्मियों की जिम्मेदारी भी बढ़ गयी है. अब इन्हें अपने पदों के अनुरूप नई जिम्मेदारी को भी बखूबी निभानी होगी. बुधवार को पुलिस केंद्र में आयोजित इस समारोह में सभी नव प्रोन्नत पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी किया गया.

इस अवसर पर एसपी विनय तिवारी के साथ साथ मुख्यालय डीएसपी अमित कुमार, सदर डीएसपी संजय कुमार पांडेय, रोसड़ा डीएसपी शिवम कुमार, दलसिंहसराय डीएसपी अनवर नजीम, पटोरी डीएसपी रविशंकर प्रसाद, इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार सिंह, देवेंद्र कुमार यादव, सुनील कुमार, चंदकान्त गौड़ी, सार्जेंट मेजर विपुल कुमार, पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष भगत प्रसाद, मंत्री अनिल कुमार सिंह आदि मौजूद थे.










