
मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
भारी बारिश के दौरान शुक्रवार की रात महिला थाना बिल्डिंग पर एक विशालकाय आम का पेड़ जड़ से उखड़ कर गिर गया. इस घटना में पुलिसकर्मी बाल बाल बच गये, लेकिन साइबर थाना की नई बोलेरो गाड़ी एवं पुलिस की एक बाइक सहित कई जब्त वाहन पेड़ के नीचे दबकर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये हैं.

पुलिसकर्मियों के अनुसार लगातार हो रही बारिश के कारण महिला थाना के साथ साथ मुफस्सिल एवं नगर थाना के सामने भी जल जमाव की स्थिति बनी रहती है. शुक्रवार की रात बारिश के दौरान हवा उठी और अचानक तेज आवाज के साथ एक विशालकाय आम का पेड़ महिला थाना भवन के गेट पर गिर पड़ा. जिससे थाना के सामने लगी साइबर थाना की बोलेरो गाड़ी, पुलिस बाइक व कई जब्त वाहन पेड़ के नीचे दबकर क्षतिग्रस्त हो गए.

इस घटना में पेड़ का कुछ भाग महिला थाना के सामने बने गैराज पर भी जा गिरा. जिससे उसका एस्बेस्टस चकनाचूर हो गया. घटना के समय उस गैराज में एक पुलिसकर्मी आराम कर रहा था. वह संयोग से बाल बाल बच गया. इसके बाद पूरे थाना परिसर में अफरातफरी मच गयी थी. शनिवार की सुबह उक्त पेड़ की टहनियों को काटकर निचे दबे वाहनों को निकाला गया.











