झाड़खंड के सुपारी किलर से पूछताछ में जुटी सीआईडी की टीम

मिथिला पब्लिक न्यूज़, ब्यूरो रिपोर्ट

समस्तीपुर में शराब माफिया प्रभात चौधरी की हत्या की सुपारी लेने वाले झाड़खंड के कुख्यात सुपारी किलर छोटू को पुलिस ने रिमांड पर लिया है. जहां पटना सीआईडी की टीम इस कुख्यात सुपारी किलर से पूछताछ कर रही है. जेल से रिमांड पर लाने के बाद रविवार को दिन भर नगर थाना पर सीआईडी की टीम ने उक्त अपराधी से पूछताछ की.

बताया जाता है कि समस्तीपुर के अलावा झाड़खंड में चार हत्याकांडों को भी इस सुपारी किलर ने अंजाम दिया था. लेकिन कुछ केस में वह झारखंड पुलिस के हाथ नहीं आया था. कोर्ट कैम्पस गोलीकांड में जब दस दिन पूर्व सुपारी किलर छोटू कुमार उर्फ कैलाश मंडल एवं कृष्णा राय उर्फ चोखा को समस्तीपुर पुलिस ने झारखंड के धुर्वा थाना क्षेत्र के मोसीबारी से गिरफ्तार किया, तब पूछताछ के दौरान इसका खुलासा हुआ.


पुलिस सूत्रों के अनुसार समस्तीपुर व्यवहार न्यायालय परिसर में कल्याणपुर के शराब तस्कर प्रभात चौधरी की हत्या करने के लिए छोटू व कृष्णा ने 12 लाख की सुपारी ली थी. इसके बाद समस्तीपुर के लोकल शूटर ओबैस के साथ इसने 26 अगस्त को समस्तीपुर कोर्ट में प्रभात चौधरी की गोली मारकर हत्या करने का प्रयास किया था. लेकिन संयोग से गोली लगने के बाद भी प्रभात बाल-बाल बच गया था.

पूछताछ के क्रम में छोटू ने कई हत्याकांडों को अंजाम देने की बात स्वीकारी थी. उन्होंने पुलिस को बताया था कि इन दोनों ने रुपए लेकर झारखंड में 4 – 5 हत्याकांड को अंजाम दिया है. रुपये लेकर लोगों की हत्या करना इसका पेशा है. प्रभात को गोली मारने के लिए इन दोनों ने गोलू से 12 लाख रुपये में डील की थी. जिसमें कुछ राशि गोलू ने आत्मसमर्पण से पहले इन्हें मोबाइल फोन से भेज भी दिया था. बांकी का रुपया लेने के लिए ये 18 सितंबर को समस्तीपुर आने वाले थे लेकिन उससे पहले ही इंस्पेक्टर मुकेश कुमार के नेतृत्व में एसआईटी ने उन्हें रांची से गिरफ्तार कर लिया था.

इधर, समस्तीपुर पुलिस से मिले इनपुट को लेकर सीआईडी की टीम भी जांच शुरू कर दी है. नगर थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य ने इस कार्रवाई को लेकर पूछे जाने पर बताया कि जेल में बंद झारखंड के कुख्यात बदमाश छोटू को रिमांड पर लाया गया है. सीआईडी एवं पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है.

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!