समस्तीपुर में नशे के कारोबारियों के ठिकानों पर पुलिस का छापा


मिथिला पब्लिक न्यूज, समस्तीपुर ।
नगर थाना पुलिस ने सोमवार को शहर में नशे के कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान माधुरी चौक के पास एक खेत से दो कैरेट में छिपाकर रखा गया काफी संख्या में केन बीयर बरामद किया गया. साथ ही कई जगहों पर पुलिस ने देशी शराब भट्टियों को ध्वस्त भी किया.

हालांकि इस कार्रवाई के दौरान किसी तस्कर की गिरफ्तारी नहीं हो पायी. पुलिस के पहुंचने की भनक लगते ही सभी जगहों से कारोबारी फरार हो गए थे. पुलिस टीम का नेतृत्व नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विक्रम आचार्य स्वंय कर रहे थे.

अभियान के शरुआत में नगर थाना पुलिस एवं एलटीएफ की टीम ने सबसे पहले पीएनटी कालोनी के उन घरों में सर्च अभियान चलाया, जहां से पूर्व में शराब बरामद की गयी थी. लेकिन वहां से पुलिसकर्मियों को कुछ हाथ नहीं लगा. इसके बाद पुलिस टीम ने माधुरी चौक एवं आसपास के इलाके में छापेमारी की. जहां एक चहारदीवारी के बगल में खाली पड़े खेत में छिपाकर रखे गए 50 पीस से अधिक बीयर के केन बरामद किए गए. जिसे कारोबारियों ने फल के कैरेट में रखकर जंगल में छिपा दिया था. इसके बाद पुलिस की टीम ने माधुरी चौक एवं समाहरणालय के पीछे डीटीओ कार्यालय के आसपास वाहनों की जांच भी की. इस दौरान कुछ बाइकर्स को कागजात के अभाव में पकड़ा गया.

इसके उपरांत पुलिस की टीम ने मगरदहीघाट पुल के समीप नदी किनारे ढाब में स्थित तारी की दुकानों में सर्च अभियान चलाया. पुलिस के पहुंचने से पहले ही इन दुकानों में मौजूद सभी पियक्कड़ फरार हो गए थे. इन दुकानों से सैकड़ों लीटर तारी एवं अर्धनिर्मित देशी शराब बरामद की गयी. जिसे नष्ट कर दिया गया. इस छापेमारी से नशे का सामान बेचने वालों में हड़कंप मच गया था. कई स्थानों पर लोग डर के मारे दुकान छोड़कर भाग खड़े हुए थे.

बाद में पुलिस ने बंगाली टोला, बहादुपुर शेखटोली आदि जगहों पर सर्च ऑपरेशन चलाया. पुलिस टीम में नगर थानाध्यक्ष के साथ साथ सबइंस्पेक्टर प्रवीण कुमार, अर्चना कंचन, आनंद गौरव, गोविंद झा सहित दर्जनों की संख्या में पुलिसकर्मी शामिल थे.

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!