
मिथिला पब्लिक न्यूज़, ब्यूरो रिपोर्ट ।
समस्तीपुर में मुर्गी दाना कारोबारी के ठिकानों पर मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भी आयकर विभाग का रेड जारी रहा. बताया जा रहा है कि इस छापेमारी के दौरान इनकम टैक्स की टीम ने करीब आधा किलो सोना के गहने जेवरात, कैश (करोड़ में), कई जमीनों के दस्तावेज, बैंकों के पासबुक, चार लॉकर आदि बरामद किए हैं. साथ ही टीम ने उसके मोबाइल फोन के साथ आवास से मिले तीन मोबाइल, लैपटॉप, कई तरह के कागजात आदि भी जब्त किया है.

हालांकि रेड में शामिल इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के वरीय अधिकारी बरामदगी एवं जब्त किये गये सामानों को लेकर फिलहाल कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं. छापेमारी को लेकर पूछे जाने पर टीम में शामिल एक वरीय महिला अधिकारी ने कहा कि अभी छापामारी जारी है. कार्रवाई खत्म होने के बाद मीडिया को पूरी जानकारी दी जायेगी.

यहां बता दें कि इस रेड में विभाग की बिहार-झाड़खंड की टीम संयुक्त रूप से शामिल है. टीम में पटना, दरभंगा, समस्तीपुर के दर्जन भर से अधिक अधिकारी एवं सुरक्षा के लिए काफी संख्या में पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. जानकारी के अनुसार सोमवार को मुर्गी दाना कारोबारी कोठिया निवासी अनुपम प्रकाश उर्फ दिलीप साह के कोठिया, समस्तीपुर, दरभंगा, वैशाली, मुजफ्फरपुर, गुवाहाटी, कोलकाता एवं झारखंड के ठिकानों एवं उससे जुड़े संस्थानों पर इनकम टैक्स की टीम ने एक साथ छापेमारी शुरू की.

इस दौरान टीम के अधिकारियों की एक टीम समस्तीपुर में बंगरा थाना क्षेत्र के कोठिया स्थित डीके लेयर फार्म के कार्यालय एवं मुर्गा फार्म एवं मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुसापुर में एक अधिवक्ता के मकान में स्थित किराये के फ्लैट में एक साथ छापेमारी शुरू की. कार्रवाई शुरू किये जाने के समय कारोबारी मौजूद नहीं था.

मकान मालिक के सूचना पर उसे बुलाया गया. इसके बाद टीम के अधिकारियों ने उसके मोबाइल फोन को जब्त कर लिया. घर के सदस्य को ना तो बाहर और ना ही किसी को घर के अंदर घुसने दिया जा रहा है. कार्रवाई के दौरान घर, कार्यालय एवं किराये के मकान की पूरी तरह से नाकेबंदी कर दी गयी है. छापेमारी के दौरान मिले सभी प्रकार के कागजातों की बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है. समाचार लिखे जाने तक इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की छापेमारी जारी थी.










