समस्तीपुर में बेटी से मिलकर जा रही महिला की ट्रक से कुचलकर मौत

मिथिला पब्लिक न्यूज, समस्तीपुर ।


समस्तीपुर में बेटी से मिलकर घर वापस लौट रही एक महिला की ट्रक से कुचलकर मौत हो गयी. घटना गुरुवार की दोपहर शहर के ओवरब्रिज पर घटी है. मृत महिला की पहचान चकमेहसी घोघराहा गांव के दिनेश चौधरी की 55 वर्षीया पत्नी प्रेमशीला देवी के रूप में की गयी है.

पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जब्त कर लिया है. साथ ही चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. उक्त ट्रक पर एलपीजी गैस का सिलेंडर लदा हुआ था. घटना को लेकर बताया जाता है कि महिला अपनी बेटी के आदर्शनगर स्थित मकान पर गयी हुई थी.

बेटी से मिलकर वह अपने घर वापस लौट रही थी. इसी क्रम में ओवरब्रिज पर जब वह ऑटो पकड़ने जा रही थी तभी पीछे से आ रही एक ट्रक की चपेट में आकर गम्भीर रूप से जख्मी हो गयी.

घटना की सूचना पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने यातायात पुलिस की मदद से जख्मी महिला को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद पुलिस ने उसके परिजनों को घटना की सूचना दी. इधर, सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया.

बताया जाता है कि डीएमसीएच जाने के क्रम महिला ने कल्याणपुर के पास दम तोड़ दिया. नगर थाना पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जब्त कर पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. समाचार लिखे जाने तक मृत महिला के परिजनों ने घटना की लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी थी.

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!