संस्कृति IAS Coaching सेंटर क्यों है UPSC की तैयारी करने वाले छात्रों की पहली पसंद ?

UPSC सिविल सेवा की तैयारी की योजना बना रहे अभ्यर्थियों के मन में प्रश्न उठता है कि तैयारी किस कोचिंग संस्था से करें। संस्था की विश्वसनीयता वहाँ पढ़ा रहे अध्यापकों से तय होती है। इन्हीं प्रश्नों के जबाव की तलाश में हमारी टीम ने UPSC  की  तैयारी का गढ़ माने जाने वाले मुखर्जीनगर के अभ्यर्थियों से बात की है।

अभ्यर्थियों से मेरा पहला प्रश्न था कि दिल्ली में UPSC की तैयारी कराने वाली अच्छी  कोचिंग कौन सी है। ताकि हम अपनी आगे की चर्चा को दिशा दे सकें और सर्वश्रेष्ठ कोचिंग में पढ़ा रहे अध्यापकों की जानकारी जुटा सकें।

छात्रों से बात करने पर पता चला कि दिल्ली में हिन्दी माध्यम की कोचिंग संस्थाओं  में संस्कृति IAS Coaching , उत्कर्ष IAS, ध्येय IAS, GS WORLD, दृष्टि IAS आदि शामिल हैं।

आगे चर्चा के क्रम में इन कोचिंग में पढ़ा रहे अध्यापकों की जानकारी जुटाने के लिए बात करने पर पता चला कि वर्तमान में संस्कृति IAS को छोड़कर अन्य कोचिंग संस्थानों के द्वारा पारदर्शी तरीके से अध्यापकों की घोषणा नहीं की जाती है। अभ्यर्थियों से यह भी जानकारी मिली कि वर्तमान में दृष्टि IAS में पढ़ा रहे अध्यापकों की जानकारी तो नहीं है। लेकिन दृष्टि IAS में वर्ष 2020 से पहले जो अध्यापक पढ़ा रहे थे, लगभग वे सभी अध्यापक वर्तमान में संस्कृति IAS में पढ़ा रहे हैं।

जब कई छात्रों से बात की तो यह भी जानकारी मिली कि हिन्दी माध्यम में तैयारी कराने वाली कोचिंग संस्थाओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन संस्कृति IAS का है। चूँकि भारत के सभी विषय विशेषज्ञ संस्कृति IAS Coaching संस्थान के एक प्लेटफॉर्म पर आ गए हैं। कुछ अध्यापकों की सूची निम्नलिखित है-

अध्यापक जो दृष्टि IAS को छोड़कर संस्कृति IAS Coaching में आ गए हैं-

  • श्री अखिल मूर्ति  (भारतीय इतिहास कला एवं संस्कृति)
  • श्री ए. के. अरुण  (भारतीय अर्थव्यवस्था)
  • श्री कुमार गौरव  (भूगोल एवं पर्यावरण)
  • श्री राजेश मिश्रा (भारतीय राजव्यवस्था एवं अंतर्राष्ट्रीय संबंध)
  • श्री रितेश जायसवाल (विज्ञानं एवं प्रौद्योगिकी)

साथ ही अपने क्षेत्र के श्रेष्ठ शिक्षकों में श्री अमित कुमार सिंह  (एथिक्स) तथा श्री सीबीपी श्रीवास्तव  (राजव्यवस्था, गवर्नेंस और सामाजिक न्याय) भी संस्कृति IAS की शिक्षकों की टीम में शामिल हैं।

आशा करता हूँ कि इस लेख से आपको नई जानकारी अवश्य मिली होगी। उक्त जानकारी आपको निर्णय लेने में सहजता प्रदान करेगी।  

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!