समस्तीपुर में बिजली के करंट से ऑटो चालक झुलसा, स्थिति गंभीर

मिथिला पब्लिक न्यूज, समस्तीपुर ।


मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सोनवर्षा चौक के समीप एक मकान में बिजली के करंट से आटो चालक गंभीर रुप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद घटना की सूचना उसके परिजनों को दी. जख्मी ऑटो चालक की पहचान विभूतिपुर थाना क्षेत्र के बेलसंडी तारा निवासी जितेन्द्र कुमार के रुप में की गयी है.

जख्मी ने बताया कि वह आटो चलाता है. शुक्रवार दाेपहर मगरदहीघाट के समीप आटो लेकर यात्रियों का इंतजार कर रहा था. इस दौरान विभूतिपुर साखमोहन के दो युवक पहुंचे. उन्होंने सोनवर्षा चौक से कुछ सामान लेकर साखमोहन जाने के लिए ऑटो का भाड़ा किया.

दोनों युवक को साथ लेकर वह सोनवर्षा चौक स्थित एक मकान में पहुंचा. जहां युवक ने मकान के कमरे से सामान निकलाने में उसे मदद करने को कहा. उसने कमरे में जाकर जैसे ही किताब-कॉपी का एक बोरा उठाया, कि अचानक उसे करंट लग गई.

बिजली के करंट से किताब का बोरा भी जल गया और वह भी बुरी तरह से झुलस गया. बाद में स्थानीय लोगों के सहयोग से इजाल के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. परिजनों के पहुंचने के बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया.

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!