
मिथिला पब्लिक न्यूज, ब्यूरो रिपोर्ट ।
समस्तीपुर में दो बहनों द्वारा सुसाइड करने की कोशिश किये जाने के मामले में सस्पेंस बन गया है. इस घटना में जान बच जाने के बाद अब बड़ी ने बहन ने अपना बयान भी बदल दिया है. उसने चाचा-चाची पर मारपीट कर हत्या कर देने का आरोप लगाया है. इलाज के दौरान जिस घटना को वह गुस्से में उठाया गया कदम बता रही थी, उसी घटना में पुलिस के समक्ष दिये बयान में उसने चाचा-चाची पर मारपीट के बाद हत्या करने का आरोप लगाया है.

बताया जाता है कि पुलिस ने बड़ी बहन के फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई भी शुरू कर दी है. उधर, छोटी बहन की लाश पिछले 22 घंटे से घर में ही पड़ी है. शुक्रवार की देर शाम घर के लोगों ने पुलिस को लाश उठाने से मना कर दिया था. उनका कहना था कि उसके पिता राजू केसरी के पहुंचने के बाद ही लाश को पुलिस पोस्टमार्टम के लिए ले जा सकती है. कयास लगाया जा रहा है कि शनिवार को उसके पिता के समस्तीपुर पहुंचने के बाद छोटी बहन की लाश का पोस्टमार्टम कराया जायेगा.


यहां बता दें कि अंबेडकरनगर वार्ड संख्या 22 के राजू प्रसाद केसरी शुक्रवार की सुबह दिल्ली गया था. दोपहर में किसी बात को लेकर उसके भाई गौड़ी केसरी के साथ उसकी बेटी शालू कुमारी (20) एवं खुशी कुमारी (18) का विवाद हो गया था. इस दौरान चाचा-चाची ने दोनों बहनों के साथ मारपीट भी की. बताया जाता है कि इस घटना के बाद दोनों बहनें अपने घर में चली गयी और चाचा चाची भी अपने दुकान पर चले गए. स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ देर के बाद अचानक घर में हल्ला हुआ कि दोनों ने फांसी लगा ली है. कुछ स्थानीय युवक दौड़ कर उसके घर में गये तो देखा कि छोटी बहन फांसी पर लटकी हुई थी और बड़ी बहन वहीं बेहोश पड़ी थी.

बताया जाता है कि उन युवकों ने आनन फानन में छोटी बहन को फंदा खोलकर उतारा, लेकिन उसकी तबतक मौत हो चुकी थी. इसके बाद लोगों ने बड़ी बहन को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे होश आ गया. शुरुआती समय में बड़ी बहन ने सदर अस्पताल में मीडियाकर्मियों को बताया कि चाचा अक्सर झगड़ा करते हैं और गंदा-गंदा गाली देते रहते हैं इसलिए गुस्सा में आकर हम दोनों बहनों ने फांसी लगा ली.

हालांकि बाद में उसने पुलिस के समक्ष बयान दिया कि उसके घर में सीढ़ी के पास ही बाथरूम है. जिसमें शुक्रवार की दोपहर उसकी छोटी बहन नहा रही थी. इसी दौरान चाचा आ गये, जिसपर उसकी बहन से चाचा की कहासुनी हो गयी. हल्ला सुनकर उसकी चाची भी आ गयी, और दोनों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. मारपीट के कारण वह बेहोश हो गयी. जब होश आया तो वह अस्पताल में थी. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है. सच्चाई क्या है यह पुलिसिया जांच पूरा होने के बाद ही पूरी तरह से सामने आयेगी.










