समस्तीपुर में माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 45 हजार की लूट

मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।

समस्तीपुर के कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के शंभूपट्टी पोल फैक्ट्री के समीप शुक्रवार की देर शाम बदमाशों ने एक माइक्रो फाइनेंस के कर्मी से 45 हजार रुपये लूट लिया. पीड़ित कर्मी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर चांदनी चौक का गुड्डू कुमार बताया जाता है. वह क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड नामक माइक्रो फाइनेंस में काम करता है.

घटना को लेकर पीड़ित ने थाना में एक आवेदन देकर शिकायत भी दर्ज करायी है. जिसमें बताया है कि शुक्रवार को शंभूपट्टी गांव में समूह से कलेक्शन कर बाइक से समस्तीपुर बाजार की ओर आ रहा था. इस दौरान शंभूपट्टी पोल फैक्ट्री के समीप बदमाशों ने उसे घेर लिया और जबरन उसका बैग छीन लिया. जिसमें 45 हजार रुपये और अन्य कागजात आदि थे.

इधर, घटना संज्ञान में आने के बाद स्थानीय पुलिस ने बदमाशों के संभावित ठिकानों पर शनिवार को छापेमारी की. बताया जाता है कि पुलिस ने पांच संदिग्धों को पूछताछ के लिए उठाया भी है. सूत्राें की मानें तो पकड़े गए आरोपितों के पास से पुलिस को लूटे गए कुछ रुपये भी बरामद हुए हैं. थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि  पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है.

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!