
मिथिला पब्लिक न्यूज, समस्तीपुर ।
सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान समस्तीपुर के तीन परीक्षा केंद्रों से पांच परीक्षार्थियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है. सभी परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में एवं एक संदिग्ध युवक को सेटिंग कराने की आशंका में पकड़ा गया है. पुलिस की टीम पकड़े गए सभी युवकों से पूछताछ में जुटी है. जानकारी के अनुसार शहर के साधना देवी से दो परीक्षार्थियों को परीक्षा के दौरान चिट-पुर्जा के साथ पकड़ा गया. इन परीक्षार्थियों के चिट में सभी प्रश्नों का नम्बर वाइज सही-सही उत्तर लिखा हुआ मिला है. जिससे आशंका जताई जा रही है कि इन्हें किसी के द्वारा सभी प्रश्नों के उत्तर का चिट पहले ही उपलब्ध करा दिया गया था.

साधना देवी स्थित सेंटर से पकड़े गए छात्रों में एक ताजपुर एवं दूसरा हसनपुर थाना क्षेत्र का बताया जाता है. वहीं एक छात्र को बीआरबी कॉलेज एवं दो को होली मिशन से पकड़ा गया है. उधर, समस्तीपुर पुलिस की एसआइटी ने दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के एक युवक को सेटिंग कराने वाले गैंग के सदस्य की आशंका पर पकड़ा है. पुलिस की टीम उससे पूछताछ में जुटी है.

सूत्रों का बताना है कि एक युवक के पास से ब्लूटूथ भी बरामद किया गया है. आशंका है कि इसका सम्बंध भी सॉल्वर गैंग के सदस्यों के साथ है. वैसे पुलिस जांच में जुटी है. समाचार लिखे जाने तक किसी मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी थी. इधर, सदर डीएसपी संजय कुमार पांडेय ने इस कार्रवाई को लेकर पूछे जाने पर बताया कि पंजाबी कालोनी स्थित साधना देवी स्कूल, बीआरबी कॉलेज एवं होली मिशन स्कूल के परीक्षा सेंटर से कदाचार के आरोप में कुछ परीक्षार्थी को पकड़ा गया है. सेंटर इंचार्ज के शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल कुछ बिंदुओं पर पुलिस की टीम जांच कर रही है.

यहां बता दें कि सिपाही भर्ती परीक्षा में बड़े स्तर पर फर्जीवाड़े की तैयारी की गयी थी. जिसे काफी हद तक बिहार पुलिस ने परीक्षा से पहले ही नाकाम कर दिया था. इस कार्रवाई के दौरान सहरसा, बेगूसराय, छपरा एवं समस्तीपुर से सॉल्वर गैंग से जुड़े कई शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था. जिनके पास से भारी संख्या में वॉकी टॉकी, एंन्टीना, चार्जर, ब्लूटूथ मक्खी, एंटी जैमर डिवाइस सहित कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट एवं अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड, प्रमाण पत्र, हस्ताक्षर किया हुआ ब्लेंक चेक व अन्य कागजात आदि बरामद किए गए थे. सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए इस गैंग ने कई जिलों में बड़ी तैयारी कर रखी थी.












