
मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
बिहार में भी अब किसान-मजदूर जागृत होने लगे हैं. अपने हक और अधिकार को पाने के लिए उन्होंने आंदोलन का शंखनाद भी कर दिया है. इसकी शुरुआत समस्तीपुर के खानपुर से हुई है. रविवार को खानपुर प्रखंड के उच्च विद्यालय सिरोपट्टी खतुआहा के प्रांगण में स्वतंत्र किसान मजदुर सेवा संस्थान के बैनर तले किसान मजदूर जिला सम्मेलन का अयोजन किया गया है.

कार्यक्रम की शुरुआत किसानों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. इसमें जिले के सभी प्रखंडों से सैकड़ों की संख्या में किसान मजदूरों ने भाग लिया. सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सह संरक्षक गौरीशंकर मिश्रा ने कहा कि आज किसानों की स्थिति दयनीय हो चुकी है. उन्होंने कहा कि किसानों का नेतृत्वकर्त्ता कोई नहीं है.

किसान कि आवाज को उठाने वाले कोई राजनीतिक दल नही बना. यही वजह है कि किसान बदहाली की जिंदगी जीने को मजबूर हैं. किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो इसलिए इस संस्था की स्थापना की गई है. उन्होंने कहा कि किसानों के विभिन्न समस्याओं को लेकर स्वतंत्र किसान मजदूर सेवा संस्थान पिछले एक वर्षों से काम कर रही है.

किसान को समृद्ध बनाने के लिए, उनको उनके अधिकार दिलाने के लिए आज खानपुर की धरती से जिला सम्मेलन के रूप में आंदोलन का शंखनाद किया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार तक अपनी 11 सूत्री मांगों को पहुंचाने के लिए भी एक रणनीति के तहत काम की जा रही है.

उनकी 11 सूत्री मांगों में किसानों को निर्धारित मूल्य पर ससमय खाद एवं उन्नत किस्म का बीज उपलब्ध कराना, मजदूरों को उचित मजदूरी, मनरेगा मजदूरों को कृषि से जोड़ने एवं प्रत्येक मजदूर का वार्षिक दो सौ कार्य दिवस सुनिश्चित कराना, किसान एवं मजदूरों को कृषि ऋण से मुक्ति दिलाना, 1952 से 2021 तक का बकाया मालगुजारी माफ कराना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना कि राशि को दोगुना कराना, सभी पंचायतों में अनाज भंडारण करने के लिए गोदाम एवं कोल्ड स्टोरेज कि व्यवस्था, गन्ना का सही मूल्य निर्धारण, दुग्ध उत्पादक किसानों को डेयरी के शोषण से मुक्ति दिलाना, प्रखण्ड स्तर पर जैविक खेती के लिए कृषि वैज्ञानिक द्वारा किसानों के लिए आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन कराया जाना आदि शामिल है.

सम्मेलन को किसान श्यामकांत झा, आत्मा अध्यक्ष पंकज कुमार राय, गंगा प्रसाद झा, उपेंद्र सिंह, रामचंद्र महतो, पवन कुमार सिंह, जेडीयू पूर्व अध्यक्ष बालेश्वर राय, नारायण महतो, मुक्ति नारायण झा, दिनेश प्रसाद महतो, हरिकांत झा, राम विलास राम, शाहजहां अख्तर, रामानंद झा, बीजेपी नेता प्रमोद पोद्दार सहित कई किसानों ने सम्बोधित किया. सम्मेलन की अध्यक्षता किसान राम कुमार झा ने की, वहीं संचालन किसान जयकृष्ण दत्त ने किया.











