समस्तीपुर में फाइनेंस कर्मी लूटकांड का खुलासा, लाइनर सहित 4 गिरफ्तार

मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।

समस्तीपुर पुलिस ने फाइनेंस कर्मी लूटकांड का मात्र दो दिनों में ही खुलासा कर लिया है. कर्पूरीग्राम थाना पुलिस ने लाइनर के साथ साथ 4 बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये सभी बदमाश कर्पूरीग्राम थाना के शम्भूपट्टी गांव के बताये जाते हैं. जिनकी पहचान शिव कुमार, आशीष कुमार, अंकित कुमार एवं छोटू कुमार के रूप में की गयी है.

बदमाशों के पास से लूटी गई रकम में से 34 हजार रुपये भी बरामद किया गया है. सोमवार को सदर डीएसपी संजय कुमार पांडेय ने प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के शंभूपट्टी पोल फैक्ट्री सहनी टोला के समीप शुक्रवार की देर शाम बदमाशों ने क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड नामक माइक्रोफाइनेंस के कर्मी गुड्डू कुमार से 46 हजार 891 रुपये लूट लिया था.

पीड़ित कर्मी मुफस्सिल थाना के जितवारपुर चौथ से कलेक्शन कर लौट रहा था. इसी दौरान तीन बदमाशों ने उसे घेरकर जबरन उसका रुपये वाला बैग छीन लिया. डीएसपी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही कर्पूरीग्राम थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह एवं सबइंस्पेक्टर प्रियंका कुमारी ने अपने टीम के साथ घटना की जांच शुरू की.

मानवीय आसूचना संकलन के आधार पर बदमाशों की पहचान की गयी. इसके बाद संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर सभी बदमाशों को गिरफ्तार भी कर लिया गया. पकड़े गये सभी बदमाशों ने घटना में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार कर ली है.


Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!