
मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
अब सदर अस्पताल के शौचालय, स्नानागर व यूरिनल के रखरखाव व साफ-सफाई सुलभ इंटरनेशनल के जिम्मे होगा. सोमवार को गांधी जयंती के दिन से एजेंसी ने समस्तीपुर में काम भी शुरू कर दिया है. बताया जाता है कि इसको लेकर पूर्व में ही राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक के आदेश पर सदर अस्पताल प्रशासन द्वारा सुलभ इंटरनेशनल के साथ एग्रीमेंट किया गया था.

एजेंसी से समझौते के अनुसार सदर अस्पताल में शौचालय एवं स्नानागार की सुविधा पूरी तरह से निशुल्क ही रहेगी. इस कार्य के लिए एजेंसी किसी भी तरह का मरीजों से शुल्क नहीं लेगा. तय किया गया शुल्क एजेंसी को विभाग के द्वारा भुगतान किया जायेगा. समझौता के अनुसार कार्य एजेंसी को सदर अस्पताल परिसर स्थित सभी शौचालय, स्नानागार एवं यूरिनल की साफ-सफाई एवं रख-रखाव कार्य 24 घंटे 365 दिन कराना है.

आशा व्यक्त किया जा रहा है कि इस एजेंसी को काम सौंपे जाने के बाद काफी हद तक स्थिति में सुधार होगा. उधर, गांधी जयंती के अवसर पर सदर अस्पताल में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया.

इस अवसर सिविल सर्जन डॉ एसके चौधरी ने बेहतर काम करने वाले सफाई कर्मियों को सम्मानित भी किया. मौके पर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ गिरीश कुमार, रोटेरियन डॉ अमृता, स्वास्थ्य प्रबंधक विश्वजीत रामानंद सहित कई सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे.












