समस्तीपुर में ताश खेलने के दौरान हुई विवाद में कपड़ा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या

मुसरीघरारी थानाध्यक्ष के पास शिकायत लेकर पहुंचे परिजन

मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।

समस्तीपुर के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के गंगापुर अकलू चौक पर ताश खेलने के दौरान हुई विवाद में बदमाशों ने एक कपड़ा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी. मृत कपड़ा व्यवसायी हलई ओपी क्षेत्र के कौवा चौक निवासी राजेश कुमार महतो उर्फ मक्खन महतो का पुत्र दीपक कुमार (28) बताया जाता है.

घटना शनिवार देर रात की बतायी गयी है. गोली मारने के बाद बदमाश भाग खड़े हुए. बाद में गोली चलने की आवाज पर पहुंचे आसपास के लोगों ने घटना की सूचना मुसरीघरारी थाना पुलिस को दी. बताया जाता है कि लोगों के पहुंचने पर जख्मी युवक की सांसें चल रही थी. जिसके बाद युवक को तत्काल स्थानीय लोगों ने जख्मी हालत में इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इसी बीच घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस के साथ उसके परिजन भी पहुंच गए. पुलिस ने शव को जब्तकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. जहां रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा.

घटना के कारणों को लेकर  तरह-तरह की अटकलें लगायी जा रही हैं. कुछ लोग इसे ताश खेलने में हुई विवाद बता रहे हैं, कुछ लोगों का कहना है कि जुआ खेलते समय घटना हुई. जबकि कुछ लोग पुरानी रंजिश बता रहे हैं. हालांकि पुलिस अभी तक किसी ठोस निष्कर्ष नहीं निकाल पायी है. उन्हें परिजनों के लिखित शिकायत करने का इंतजार है.


इधर, घटना को लेकर परिजनों का कहना है कि दीपक घर से शनिवार को दिन में 11 बजे निकला था. वह गांव में ही चौक पर कपड़ा दुकान करता है, लेकिन वहां उसकी दुकान नहीं चल रही थी. इसलिए वह नयी जगह तलाश करने ताजपुर गया था. शनिवार की देर रात सूचना मिली कि अकलू चौक पर बदमाशों ने दिपक को गोली मार दी है. उधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. बताया जाता है कि पुलिस ने दो लोगों को हिरासत भी लिया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है. 

उधर, सदर डीएसपी संजय कुमार पांडेय ने इस घटना को लेकर बताया कि दीपक कुमार नामक उक्त युवक घटनास्थल पर स्थित एक पोल्ट्री फार्म में जुआ खेलने के लिए अपने आदमियों के साथ पहुंचा था. जहां पूर्व के रंजिश को लेकर मारपीट व गोलीबारी हुई. इस गोलीबारी में दीपक गम्भीर रूप से जख्मी हो गया था, जिसे परिजन अस्पताल में लेकर गए जहां उसकी मौत हो गयी. घटना के पीछे जुआ को लेकर ही चली आ रही पुरानी रंजिश ही सामने आयी है. पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!