यूआर कॉलेज रोसड़ा में विद्यार्थी परिषद के कॉलेज टीम का हुआ गठन, कौशल किशोर बने अध्यक्ष

मिथिला पब्लिक न्यूज़, रोसड़ा ।

यूआर कॉलेज रोसड़ा में मंगलवार को  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य साकेत शर्मा ने की. बैठक में विद्यार्थी परिषद के कॉलेज टीम के गठन का गठन किया गया. जिसमें कौशल किशोर को अध्यक्ष के रूप में चुना गया. वहीं अंकित झा, अभिषेक झा, आशुतोष कुमार राय एवं रूपेश कुमार को उपाध्यक्ष चुना गया.

जबकि अविनाश कुमार को कोषाध्यक्ष, नीतीश कुमार को कार्यालय प्रमुख, ऋषभ कुमार को कार्यालय सह प्रमुख, कार्तिक चौधरी को मीडिया प्रभारी, सुरुचि कुमारी को छात्रा प्रमुख, सुहानी, रेणु कुमारी एवं मनीषा कुमारी को छात्रा सह प्रमुख चुना गया.

सत्यम कुमार को एसएफडी प्रमुख, संजीत कुमार को एसएफडी सह प्रमुख, सौरभ कुमार को एनएसएस प्रमुख, हर्ष ठाकुर को एनएसएस सह प्रमुख, माधव कुमार को एनसीसी प्रमुख, अंकित कुमार को एनसीसी सह प्रमुख बनाया गया. इनके अलावा विकास कुमार, कृष्ण कुमार, गोलू कुमार, सौरभ कुमार, नीरज कुमार, सोनू कुमार को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है.


इससे पूर्व अपने संबोधन में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री शर्मा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही छात्र हित के साथ-साथ अपने सामाजिक दायित्वों का भी निर्वहन किया है. परिषद के कार्यकर्ता हर क्षेत्र में हमेशा सक्रिय भूमिका निभाते रहते हैं.

मनोविज्ञान विषय के विभागाध्यक्ष डॉ विनय कुमार ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र देश के भविष्य हैं. छात्र के सकारात्मक सोच से ही देश आर्थिक एवं तकनीकी रूप से विकास कर पायेगा.

बैठक को डॉ. अमरेश कुमार सिंह, डॉ. उमाशंकर साहू, डॉ. सौरभ कुमार, डॉ. रोहित कुमार आदि ने भी संबोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन अभिषेक कुमार बरनवाल दिया. मौके पर विकास पोद्दार, कुमारी राज, संजय कुमार, रोहित कुमार, मणिकांत कुमार आदि उपस्थित थे.

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!