
मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
डीएमसीएच में पदस्थापित वरीय चिकित्सक डॉ एनके गामी के असामयिक निधन पर चिकित्सक समुदाय में शोक की लहर दौड़ गयी है. उनका दरभंगा में ब्रेन हेमरेज हो गया था. मंगलवार को इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. डॉ गामी का कुछ महीने पूर्व समस्तीपुर सदर अस्पताल से डीएमसीएच तबादला हो गया था.

उन्होंने दो वर्षों तक समस्तीपुर सदर अस्पताल में अपनी सेवा दी थी. उनके असामयिक निधन पर बुधवार को समस्तीपुर सदर अस्पताल में उपाधीक्षक डॉ गिरीश कुमार की अध्यक्षता में एक शोक सभा का आयोजन किया गया. दो मिनट का मौन रखकर चिकित्सक एवं कर्मचारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.

उपाधीक्षक ने कहा कि डॉ गामी का सदर अस्पताल के डॉक्टर, कर्मी एवं मरीजों के साथ व्यवहार काफी अच्छा रहा था. सेवाकाल के अंतिम पड़ाव पर उन्होंने समस्तीपुर से अपना स्थान्तरण दरभंगा करा लिया था. दरभंगा उनका गृह जिला भी था.

सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टरों ने दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया. मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ विशाल कुमार, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ सैयद मेराज़ इमाम, डॉ आरपी मंडल, डॉ अमितेश रंजन श्रीवास्तव, डॉ इशरत, डॉ रश्मि रानी, डॉ राजीव कुमार झा, डॉ राजेश कुमार, डॉ नागमणि राज, स्वास्थ्य प्रबंधक विश्वजीत रामानंद आदि मौजूद थे.











