
मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
समस्तीपुर में बुधवार को लोकनायक जयप्रकाश नारायण की समारोह पूर्वक जयंती मनाई गई. इस दौरान शहर के लोहिया आश्रम में जेपी स्वतंत्रता सेनानी संगठन के तत्वावधान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राम बहादुर सहनी ने की.

कार्यक्रम में मौजूद संगठन के वरीय उपाध्यक्ष सुरेन्द्र ठाकुर ने विस्तार से लोकनायक के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के समय में लोकनायक के मूलभूत सिद्धांतों की अवहेलना की जा रही है. राज्य सचिव चितरंजन राय जी ने दलीय विचारों से उपर उठकर जेपी के विचारों को आत्मसात करने का आह्वान किया.

संगठन ने सर्वसम्मति से कुछ मांगों को सरकार तक पहुचाने का निर्णय लिया. जिसमें सेनानियों को सम्मान, पेंशन और प्रशस्ति पत्र निर्गत करने, जेपी सेनानियों के विधवा आश्रित के पेंशन भुगतान में हो रही अनावश्यक परेशानियों को दूर करने, बढ़ती मंहगाई को देखते हुए जेपी सेनानियों के सम्मान पेंशन को बढ़ाने, जेपी स्मारक निर्माण सहित स्वास्थ्य और परिवहन की मुफ्त सुविधा को धरातल पर लागू करवाने की मांग शामिल है.

कार्यक्रम में राज्य सचिव चितरंजन राय, अशोक कुमार शर्मा, सुरेश चौरसिया, गणेश राय, रामशंकर ठाकुर, रामचन्द्र तिवारी, अमरेश वर्मा, वैद्यनाथ सिंह, ठाकुर दिनेश्वर सिंह, सुमन, दुर्गेश राय सहित दर्जनों जेपी सेनानी उपस्थित थे.











