
मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
सरायरंजन थाना क्षेत्र के रायपुर बुजुर्ग पंचायत स्थित अम्बेडकर चौक के निकट बुधवार की सुबह 9 वर्ष की एक बच्ची की अज्ञात वाहन से कुचलकर मौत हो गयी.
मृत बच्ची की रायपुर बुजुर्ग पंचायत के वार्ड 12 निवासी राजकुमार साह की पुत्री चांदनी कुमारी (9 वर्ष) बतायी जाती है.

इस हृदयविदारक घटना से परिवार में कोहराम मच गया. आसपास के लोग आक्रोशित हो कर सड़क पर उतर आये. आक्रोशित ग्रामीणों ने एसएच 88 पर घटनास्थल के समीप सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया. लोगों ने स्थानीय पुलिस प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

स्थानीय लोगों ने बताया कि बच्ची दूध लाने के लिए घर से निकली थी. सड़क पार करने के लिए सड़क किनारे खड़ी थी. इसी दौरान एक अनियंत्रित वाहन उसे कुचलते हुए निकल गयी. जिससे बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

घटना की सूचना मिलते ही काफी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बच्ची की लाश के साथ सड़क को जाम कर दिया. लोग उक्त पथ पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं से काफी आक्रोशित थे. ग्रामीणों का कहना था कि यहां आए दिन घटनाएं होती रहती है. इस सड़क पर स्पीड ब्रेकर का निर्माण कराया जाना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है. अगर अविलंब इसका निर्माण नहीं कराया गया तो लोग आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.

सड़क जाम कर रहे ग्रामीण मृत बच्ची के परिजन को उचित मुआवजा एवं ठोकर मारने वाली वाहन को जब्त करने की मांग कर रहे थे. घटना की सूचना पर सरायरंजन थाने की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गयी थी. बाद में पुलिस ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत किया.

सड़क पर ब्रेकर का निर्माण करवाने एवं उचित मुआवजा दिलाने के आश्वासन पर बाद लोगों ने सड़क से जाम हटाया. उसके बाद पुलिस ने बच्ची की लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.











