जुआ खेलने वाले पार्टनरों ने ही कपड़ा व्यवसायी को मारी थी गोली, 2 लाख रुपये का था विवाद

प्रेसवार्ता में जानकारी देते सदर डीएसपी संजय कुमार पांडेय

मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।


समस्तीपुर के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में हुई कपड़ा व्यवसायी हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. जुआ खेलने के दौरान जुआरियों के एक गुट ने ही रुपये के विवाद में इस घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने घटना में शामिल 5 युवकों को भी गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान कर्पूरी ग्राम थाना के शम्भूपट्टी निवासी विशाल कुमार, मुफस्सिल थाना के बाजोपुर के मिथलेश कुमार एवं देवनाथ कुमार उर्फ केसिया, पाहेपुर के मुकेश कुमार उर्फ मंझला एवं हरपुर एलोथ के अमरजीत कुमार झा के रूप में की गयी है. इनके पास से 7 मोबाइल एवं एक खोखा बरामद किया गया है.

शुक्रवार को सदर डीएसपी संजय कुमार पांडेय ने प्रेसवार्ता में इसका खुलासा किया. सदर डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने घटना में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार कर ली है. घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.


कुछ इस तरह से हुई थी घटना :
7 अक्टूबर को मृतक दीपक कुमार अपने दोस्त मुकेश कुमार साह के साथ दुकान खोलने के लिये दुकान ढूंढने की बात का बहाना बनाकर घर से निकला था. दीपक अपने दोस्त के साथ जुआ खेलने के लिये मुसरीघरारी के चकहबीब स्थित सुकेश सिंह के बकरी फॉर्म पर गया था. सुकेश सिंह बकरी फॉर्म के आड़ में जुआ खेलाने का काम करता था. घटना के दिन वहां पहले से विरजू सहनी, अखलेश सहनी, बौआ सहनी एवं अन्य 08-10 युवक उपस्थित थे.

दीपक एक बार बिरजू सहनी एवं अखिलेश सहनी से जुआ में 02 लाख रूपया जीत गया था. लेकिन उसे रुपये नहीं मिले थे. इसका तगादा वह बिरजू सहनी एवं अखिलेश सहनी से करता था. जुआ खेलने के क्रम  में इसी विवाद को लेकर दीपक एवं बिरजू सहनी में गाली गलौज होने लगा. जिसके बाद बिरजू सहनी, अखिलेश सहनी एवं बौआ सहनी अपने दोस्तों के साथ मिलकर दीपक एवं उसके साथी मुकेश के साथ मारपीट की. ये लोग वहाँ से भागने की कोशिश की तो बिरजू एवं अखिलेश ने अपने कमर से पिस्तौल निकालकर दीपक को गोली मार दी. दीपक को गर्दन एवं पेट में गोली लगी थी. दीपक वहीं गिर गया, जिसको ईलाज के लिये सदर अस्पताल ले जाया गया लेकिन तबतक उसकी मौत हो गयी थी.


घटना के उद्भेदन के लिए बनायी थी एसआइटी :
घटना के उद्भेदन के लिए पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने सदर डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया था. जिसमें मुसरीघरारी थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर पंकज कुमार, डीआईयू प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक मुकेश कुमार, सबइंस्पेक्टर मो फहीम, मुकेश कुमार, अमित कुमार, कर्पूरीग्राम थानाध्यक्ष संजय कुमार एवं सिपाही अरविंद कुमार को शामिल किया गया था. टीम ने मानवीय आसूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर इस हत्याकांड में शामिल अभियुक्तों को गिरफ्तार किया.

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!